Friday , November 8 2024

रोनाल्डो ने कहा, मुझ पर रेप का झूठा आरोप लगाया गया, जर्मन मैग्जीन पर मुकदमा करेंगे

तुरिन (इटली)। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने उन पर लगे रेप के आरोप को झूठा करार दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनका नाम लेकर खुद का प्रचार करना चाहते हैं. रोनाल्डो इस सेशन में इतालवी फुटबॉल क्लब युवेंटस की ओर से खेल रहे हैं.

अमेरिका की कैथरीन मेयोर्गा ने रोनाल्डो पर बलात्कार का आरोप लगाया है. रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर आरोपों को झूठा बताया. उन्होंने कहा, ‘वे मेरे नाम का इस्तेमाल करके स्वयं का प्रचार करना चाहते हैं.’ रोनाल्डो के वकील ने कहा कि वे जर्मनी की ‘डेर स्पीगल’ पत्रिका पर मुकदमा करेंगे, जिसने मूल रूप से इन आरोपों की सूचना दी थी.

पत्रिका ने कैथरीन मेयोर्गा के हवाले से यह दावा किया. मेयोर्गा ने कहा, ‘रोनाल्डो 2009 में लास वेगास के एक होटल के बाथरूम में जबरन घुस आए. फिर मुझे खींचकर बेडरूम में ले गए और रेप किया.’ मेयोर्गा ने इस घटना के तुरंत बाद पुलिस थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट भी लिखाई थी.

मेयोर्गा ने दावा किया कि 2010 में इस मामले पर अदालत के बाहर रोनाल्डो के साथ समझौता हो गया था. इस बात को जनता के सामने न लाने की शर्त पर  रोनाल्डो की ओर से उन्हें 375,000 डॉलर (करीब 2.73 करोड़ रुपए) का भुगतान किया गया था. उनके वकील अब इस समझौते को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. रोनाल्डो के वकील ने कहा कि पत्रिका की रिपोर्ट अवैध है.

यह कोई पहला मामला नहीं है, जब रोनाल्डो इस तरह के विवादों में घिरे हैं. पिछले साल एक मॉडल ने रोनाल्डो पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने सेक्स के लिए उनका इस्तेमाल किया था. मॉडल और टीवी स्टार नताशा रोड्रिग्ज ने रोनाल्डो पर आरोप लगाते हुए कहा था कि रोनाल्डो ने उनका इस्तेमाल किया. यही नहीं, उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना को भी धोखा दिया है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch