Friday , November 22 2024

सुनील गावस्कर बोले, ‘वर्ल्ड क्रिकेट के शहंशाह हैं विराट कोहली’

अपने घर में भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ऐसे दहाड़ लगाई है कि मानो डर के मारे वेस्टइंडीज़ की हालत खराब हो गई है. जी हां, मैच का हाल भी बिल्कुल ऐसा ही है. राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विशाल 649 रन बनाए. जिसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज़ की टीम 94 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुकी है.

लेकिन मैच के दूसरे दिन जिस एक बल्लेबाज़ ने सबका दिल जीत लिया वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ही रहे. कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 24वां शतक जमाया और बता दिया कि आखिर क्यों उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट का बेताज बादशाह माना जाता है.

ऐसा ही कुछ कहना है सुनील गावस्कर का भी. लिटिल मास्टर ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा कि ‘आज के समय में विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं, वो दुनिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाज़ हैं. हां स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, जो रूट हैं महान खिलाड़ी हैं लेकिन अभी वर्ल्ड क्रिकेट के शहंशाह विराट ही हैं. ऐसी भी उम्मीद है कि अगले मैच में भी विराट शतक लगाएं.’

वहीं विराट की तारीफ करने के बाद सनी ने मेहमान टीम वेस्टइंडीज़ को भी इससे सीख लेने की बात कही.

वो बोले, ‘ये वेस्टइंडीज़ की टीम थोड़ी कमज़ोर टीम है, इससे पहले वाली टीमें काफी मजबूत होती थी. जब वेस्टइंडीज़ की टीम वर्ल्ड चैम्पियन थी तो हमारी टीम इतनी खास नहीं थी. हम भी तब 3-3 दिन में हार जाते थे. लेकिन ये एक साइकिल है जो चलता है. यही उम्मीद है कि वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी इस मैच से काफी कुछ सीखेंगे. भले ही वो शतक ना बना पाएं लेकिन 70-80 रन भी बनाते हैं तो उन्हें कॉन्फिडेंस मिलेगा.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch