Friday , May 3 2024

INDvsWI: अब रोमांचक होगी सीरीज, लौट रहे हैं वेस्टइंडीज के दिग्गज

सेंट जोंस (एंटीगा)। आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल निजी कारणों से भारत के खिलाफ वन-डे और टी-20 सीरीज से बाहर रहेंगे जबकि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने तीन नए चेहरों को मौका दिया है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति के अध्यक्ष कर्टनी ब्राउन ने एक बयान में कहा, ”क्रिस गेल भारत दौरा और बांग्लादेश का दौरा नहीं खेलेंगे. वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं है हालांकि इंग्लैंड टीम के वेस्टइंडीज दौरे और अगले साल विश्व कप के लिए उपलब्ध रहेंगे.”

वेस्टइंडीज टीम भारत के खिलाफ फिलहाल दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच हार चुकी है. उसे पांच वन-डे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं. पहला वन-डे गुवाहाटी में 21 अक्टूबर को होगा. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए तीन युवाओं सलामी बल्लेबाज चंद्रपाल हेमराज, हरफनमौला फेबियन एलेन और तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस को मौका दिया है.

कीरोन पोलार्ड, डेरेन ब्रावो और आंद्रे रसेल ने भी टी-20 टीम में वापसी की है. रसेल चोट के कारण वन-डे सीरीज नहीं खेल सकेंगे जबकि अलजारी जोसेफ का भारत आने से पहले फिटनेस टेस्ट होगा.

वनडे के लिए ब्रावो, पोलार्ड और नरेन का नाम विंडीज क्रिकेटरों की सूची से नदारद
टी-20 क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड और सुनील नरेन के भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज टीम में नहीं खेलने की संभावना है क्योंकि भारतीय वीजा हासिल करने के लिए तैयार की गयी बोर्ड की 25 खिलाड़ियों की सूची में उनके नाम नदारद हैं.

न्यूजडे डाट को डाट टीटी के अनुसार, ”ड्वेन ब्रावो के भारत जाने वाली टी-20 टीम में भी चुने जाने की संभावना नहीं दिखती है क्योंकि क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने भारत का वीजा हासिल करने के लिए जिन खिलाड़ियों से संपर्क किया है, उसमें वो शामिल नहीं है जबकि उन्होंने त्रिनबागो नाइटराइडर्स की अगुवाई करते हुए उसे हाल में कैरेबियाई प्रीमियर लीग खिताब दिलाया था.”

क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जानी ग्रेव ने कहा, ”क्रिकेट परिचालन विभाग के जरिये चयनकर्ताओं ने भारत के लिए वीजा हासिल करने के मद्देनजर 25 खिलाड़ियों को चुना है.” हालांकि, वेस्टइंडीज टीम की घोषणा अभी की जानी है लेकिन क्रिकेट वेस्टइंडीज ने 21 अक्टूबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिए संभावित खिलाड़ियों के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. खिलाड़ियों के चयन के लिए तीन अक्टूबर से शुरू हुई घरेलू वेस्टइंडीज सुपर 50 (वन-डे) में प्रदर्शन अहम होगा.

ग्रेव ने कहा, ‘‘सुपर 50 से पहले वन-डे टीम के लिए लंबी सूची चुनने का कारण यही है कि खिलाड़ी 10 अक्टूबर को भारत के लिए रवाना होंगे और 12 अक्टूबर तक पहुंचेंगे. पहले वन-डे से पूर्व गुवाहाटी में एक शिविर भी आयोजित होगा.’’   उन्होंने कहा, ‘‘ब्रावो का मुद्दा यह है कि वह आंद्रे रसेल, पोलार्ड, कार्लोस ब्रेथवेट, रोवमैन पावेल के साथ ऑल राउंडर स्थान के लिए खेल रहे हैं जिन्होंने सीपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था इसलिए चयनकर्ताओं के पास चुनने के लिए काफी विकल्प होंगे. लेकिन अगर वह सुपर 50 में अच्छा खेलता है तो उसके लिए दरवाजे खुले रहेंगे.’’

वन-डे टीम :
जेसन होल्डर (कप्तान), फेबियन एलेन, सुनील अंबरीश, देवेंद्र बिशू, चंद्रपाल हेमराज, शिमरोन हेटमायेर, शाइ होप, अलजारी जोसेफ, एविन लुईस, एशले नर्स, कीमो पाल, रोवमैन पावेल, केमार रोच, मर्लोन सैमुअल्स, ओशाने थामस.

टी-20 टीम : 
कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), फेबियन एलेन, डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर, एविन लुईस, ओबेड मैकाय, एशले नर्स, कीमो पाल, खारी पियरे, कीरोन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, शेरफाने रदरफोर्ड, ओशाने थॉमस.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch