Monday , November 4 2024

दूसरों की मदद करने वाले लोग इस काम में होते हैं सबसे आगे

शालीनता से पेश आने वाले और वैसे लोग जो दूसरों की मदद करते हैं, उन्‍हें समाज में मान-सम्‍मान तो मिलता ही है, लेकिन इस तरह के लोगों के बारे में एक और चीज पता चली है। वह यह कि ऐसे लोग सेक्‍स के मामले में भी आगे होते हैं। एक नई स्‍टडी से पता चला है कि ऐसे लोग अपनी जिंदगी में ज्‍यादा सेक्‍स करते हैं।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्‍टडी ब्रिटिश जर्नल ऑफ साइकॉलजी में प्रकाशित हुई है। इस स्‍टडी का कहना है कि मदद करने वाले लोग बेडरूम में काफी सफल होते हैं और पुरुषों के मामले में ऐसा ज्‍यादा होता है। इसमें कहा गया कि बात चाहे किसी के साथ सेक्‍स संबंध बनाने की हो या फिर शादी के बाद सेक्‍सुअल लाइफ की, मदद करने वाले लोग ज्‍यादा सफल होते हैं।

इस स्‍टडी के लिए 800 लोगों पर सर्वे किया गया था। इन लोगों से रिलेशनशिप और वे लोगों की कितनी मदद करते हैं, इस बारे में सवाल पूछे गए थे। इसमें पाया गया कि जिन लोगों ने दूसरों की मदद की, उन्‍होंने अपनी जिंदगी में ज्‍यादा सेक्‍स किया। यह अपनी तरह की पहली ऐसी स्‍टडी है जिसके जरिए दूसरों की मदद करने और सेक्‍स संबंध बनाने के बारे में बताया गया है।

इस स्‍टडी में मदद करने के कई पैमाने थे। मसलन, चैरिटी देना, ब्‍लड डोनेट करना, सड़कों पर अनजान लोगों की मदद करना, क्‍लासमेट्स की मदद करना आदि।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch it