नई दिल्ली। टी20 क्रिकेट में अगर किसी टीम के सारे खिलाड़ी मिलकर भी 200 रन बना दें तो उसे बड़ा स्कोर माना जाता है. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के एक क्रिकेटर ने 20 ओवर के एक मैच में अकेले ही 200 से ज्यादा रन बना दिए हैं. ऐसा करने वाले क्रिकेटर फ्रेडरिक बोएर हैं, जो नेत्रहीन हैं.
इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में ब्लाइंड टी20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में बोलैंड टीम के बल्लेबाज फ्रेडरिक बोएर ने अपनी टीम की तरफ से खेलते हुए 78 गेंदों पर 205 रन बना दिए. बोएर अब दक्षिण अफ्रीका के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी 20 में दोहरा शतक लगाया है.
The first South African visually impaired player to score a double hundred in T20 cricket. 205 of 78 balls. 39×4’s 4×6’s strike rate 263 pic.twitter.com/pZA2SyU55T
— blindcricketSA (@BlindcricketS) October 2, 2018
फ्रेडरिक बोएर ने 205 रन में से 180 रन सिर्फ चौकों और छक्कों की मदद से बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी में कुल 39 चौके और 4 छक्के लगाए. उन्होंने अपने 87.80% रन बाउंड्री से जुटाए. बोएर ने अपने 205 में से 124 रन ऑन साइड से बनाए. इनमें से 78 रन तो सिर्फ मिडविकेट एरिया पर बने. बोएर मैच की आखिरी गेंद पर आउट हुए. इस मुकाबले में बोलैंड के दूसरे ओपनर बल्लेबाज शोफर्ड माग्बा ने भी अच्छी पारी खेली. माग्बा ने भी 53 गेंदों पर 97 रन की पारी खेली.