कोलंबो। इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम के कप्तान ओएन मोर्गन ने कहा है अगर उनके बाहर जाने से टीम के अगले साल होने वाले विश्व कप में जीत की संभावनाएं प्रबल होती हैं तो वह अपने आप को टीम से बाहर करने को तैयार हैं। इंग्लैंड का 2015 में आॅस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में खेले गए विश्व कप में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, लेकिन इसके बाद मोर्गन ने टीम में एक नई जान फूंकी है। वह टीम को सकरात्मक रास्ते पर ले कर आए हैं। इंग्लैंड की टीम इस बार विश्व कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। मोर्गन ने इससे पहले भी अपने आप को टेस्ट क्रिकेट से यह कहते हुए बाहर किया था कि वह युवाओं को मौका देना चाहते हैं।
‘मैं टीम के लिए उपयोगी नहीं हूं तो ईमानदारी से मुझे बाहर होना चाहिए’
मोर्गन ने स्काई स्पोटर्स बातचीत में कहा, ‘यह मुश्किल फैसला है, लेकिन हम इस टीम के साथ काफी आगे आए हैं। टीम में जो काबिलियत है उसे देखकर हमें अगले विश्व कप या उसके बाद वाले विश्व कप के लिए अपनी टीम को सर्वश्रेष्ठ स्थिति में रखना होगा। अगर इस रास्ते में लगता है कि मैं टीम में एक कप्तान और एक खिलाड़ी दोनों के तौर पर उपयोगी नहीं हूं तो ईमानदारी से मुझे टीम में नहीं होना चाहिए। मैं ऐसा कहने वाला पहला खिलाड़ी हूं। अगर यह मुश्किल फैसले लेने की बात है तो मैं इसके लिए समर्थ हूं।’
.@Eoin16 says he would be prepared to drop himself at the World Cup if it gave @englandcricket a better chance of winning the title.
FULL STORY AND VIDEO 👉 https://t.co/mZE55khyKe
Watch the first #SLvENG ODI live on Sky Sports Cricket from 9.30am on Wednesday! 🕤📺🏏 pic.twitter.com/PBqn31flb0
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) October 9, 2018
‘कप्तान के तौर पर खुद को टीम से बाहर रखना एक साहसिक फैसला होता है’
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘अतीत में भी मैंने युवाओं को मौका देने के लिए अपने आप को टीम से बाहर कर लिया था। जब आप एक कप्तान के तौर पर अपने आप को बाहर करते हो तो यह एक उदाहरण पेश करता है कि टीम में किसी की भी जगह पक्की नहीं है। मोर्गन ने कहा, ‘हम 16-17 खिलाड़ियों की एक टीम बनाना चाहते हैं जो विश्व कप जीत सके। यह हमारा लक्ष्य है। यह किसी व्यक्ति विशेष की बात नहीं है कि किसी एक को रन करने हैं या किसी एक को विकेट लेने हैं। यह टीम का संयुक्त प्रयास है जिस पर सभी को चलना होगा।’
Eoin Morgan would be prepared to drop himself at the World Cup if it gave England a better chance of winning the title.
More: https://t.co/7dW4C8hHyb pic.twitter.com/rLcFtOHRcq
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) October 9, 2018