Friday , November 22 2024

#MeToo का असर, ‘हाउसफुल 4’ से नाना पाटेकर हुए Out, साजिद खान की पहले हो चुकी है छुट्टी

अक्षय कुमार की मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म ‘हाउसफुल 4’ पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं. यौन शोषण के आरोपों के चलते जहां एक दिन पहले ही फिल्‍म के निर्देशक साजिद खान ने इस फिल्‍म से दूरी बनाई है. अब एक्‍टर नाना पाटेकर ने भी इन्‍हीं आरोपों के चलते इस फिल्‍म को छोड़ दिया है. फिल्‍म की टीम द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘नानासाहेब नहीं चाहते कि उनपर लगे झूठे आरोपों के चलते किसी को भी कोई परेशानी हो. इसी के चलते वह अपनी फिल्‍म ‘हाउसफुल’ से दूरी बना रहे हैं.’

बता दें कि तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर फिल्‍म ‘हॉर्न ओके प्‍लीज’ के एक गाने की शूटिंग के दौरान गलत तरीके से हाथ लगाने और शोषण का आरोप लगाया है. यह घटना 2008 की है और कुछ समय पहले तनुश्री ने एक इंटरव्‍यू के दौरान एक बार फिर इस घटना का जिक्र किया था. इसी के बाद देशभर में महिलाओं के बीच #MeToo अभियान ने जोर पकड़ लिया.

तनुश्री ने नाना पाटेकर के खिलाफ थाने में दर्ज कराई शिकायत, कोरियोग्राफर का नाम भी शामिल

एक दिन पहले ही अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों के चलते ‘हाउसफुल 4’ के निर्देशक साजिद खान ने खुद ही नैतिक जिम्‍मेदारी लेते हुए इस फिल्‍म के निर्देशन से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. साजिद खान ने अपना बयान जारी करते हुए लिखा है, ‘मेरे खिलाफ लगाए जा रहे आरोपों और मेरे परिवार, प्रोड्यूसरों और फिल्‍म हाउसफुल 4 के सितारों पर पड़ रहे दबाव के चलते मैं अपनी नैतिक जिम्‍मेदारियों के चलते इस फिल्‍म के निर्देशक के पद से खुद को अलग कर रहा हूं… मैं मीडिया में मौजूद अपने साथियों से बस यही विनती करता हूं कि कृपया सच के बाहर आए बिना किसी तरह के निर्णय पर न पहुंचें.’

शुक्रवार को ही अक्षय कुमार ने यह ऐलान किया था कि वह इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले किसी भी शख्‍स के साथ काम नहीं करेंगे. अक्षय ने अपने बयान में कहा, ‘मैं पिछली रात को ही देश में लौटा हूं और जो खबरें पढ़ी हैं वह काफी परेशान करने वाली हैं. मैं ‘हाउसफुल 4′ के प्रोड्यूसरों से निवेदन करता हूं कि कोई भी एक्‍शन लिए जाने तक इस फिल्‍म की शूटिंग कैंसल कर दी जाए. यह एक ऐसी घटना है, जिसपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. मैं ऐसे किसी भी शख्‍स के साथ काम नहीं करूंगा जो ऐसी घटना में दोषी पाया जाए, और जो भी ऐसी घटनाओं से पीड़ित हुए हैं उन्‍हें न्‍याय मिलना चाहिए.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch