Friday , November 22 2024

UP: शाहजहांपुर में गिरी निर्माणाधीन इमारत, एक की मौत, मलबे में दबे 3 मजदूर

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर इलाके में दो मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक करीब 14 मजदूरों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि तीन मजदूरों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है.

यह हादसा रविवार दोपहर करीब 3.30 बजे हुआ था. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस हादसे में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उप जिलाधिकारी सदर रामजी मिश्रा ने बताया कि आर सी मिशन थाना क्षेत्र स्थित एक इंटर कॉलेज की बिल्डिंग में लेंटर डाला जा रहा था. इसी दौरान वह अचानक गिर गया, जिसके मलबे में मजदूर दब गए. उन्होंने बताया कि सूचना पर जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक एस. चिनप्पा सहित प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंचा और राहत तथा बचाव कार्य शुरू कराया. लखनऊ से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी रवाना हो गई है.

ANI UP

@ANINewsUP

Shahjahanapur under-construction building collapse: One body recovered from under the debris. 14 people rescued, 2 of them critically injured. They’ve been sent to Lucknow. 3 more people are suspected to be trapped. Teams of SDRF and NDRF have been dispatched from Lucknow

बता दें कि पिछले कुछ समय में इमारत गिरने के कई मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले इसी महीने देश की दिल्ली के स्वरूप नगर में सोमवार को एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई थी जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई थी. वहीं कुछ समय पहले जुलाई महीने में यूपी के गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में भी एक 5 मंजिला इमारत गिर गई थी.

इससे पहले नोएडा के शाहबेरी में दो मंजिला इमारत गिर थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस में तीन लोगों को गिरफ्तार कर, 18 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch