Friday , November 22 2024

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे में सचिन से आगे निकलेंगे विराट कोहली!

इनफॉर्म बल्लेबाज़ और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक और रिकॉर्ड तोड़कर एक नई उपलब्धि हासिल करने के दरवाज़े पर खड़े हैं.

वेस्टइंडीज़ के साथ शुरु होने जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में अगर विराट 187 रन बना लेते हैं तो वो सचिन तेंडुलकर को पीछे छोड़ दो देशों की सीरीज़ में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे.
वेस्टइंडीज़ के साथ शुरु होने जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में अगर विराट 187 रन बना लेते हैं तो वो सचिन तेंडुलकर को पीछे छोड़ दो देशों की सीरीज़ में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे.

इससे पहले भारत और वेस्टइंडीज़ की सीरीज़ में ये रिकॉर्ड सचिन के नाम था. उन्होंने वेस्टइंडिज़ के खिलाफ 39 वनडे मुकाबलों में 52.73 के औसत से 1573 रन बनाए हैं. जिनमें 4 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं.
इससे पहले भारत और वेस्टइंडीज़ की सीरीज़ में ये रिकॉर्ड सचिन के नाम था. उन्होंने वेस्टइंडिज़ के खिलाफ 39 वनडे मुकाबलों में 52.73 के औसत से 1573 रन बनाए हैं. जिनमें 4 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं.

वहीं कोहली ने अब तक वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 27 वनडे खेले हैं. जिसमें उन्होंने 60.30 के औसत से 1387 रन बनाए हैं. जिसमे 4 शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं.
वहीं कोहली ने अब तक वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 27 वनडे खेले हैं. जिसमें उन्होंने 60.30 के औसत से 1387 रन बनाए हैं. जिसमे 4 शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं.

इस लिस्ट में 1348 रनों के साथ तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के लिजेंड राहुल द्रविड़ हैं. जिन्होंने 40 मैचों में 3 शतक और 8 अर्धशतक जमाए हैं.
इस लिस्ट में 1348 रनों के साथ तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के लिजेंड राहुल द्रविड़ हैं. जिन्होंने 40 मैचों में 3 शतक और 8 अर्धशतक जमाए हैं.

वहीं पूर्व कप्तान दादा सौरव गांगुली 1142 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 11 अर्धशतक जमाए हैं.
वहीं पूर्व कप्तान दादा सौरव गांगुली 1142 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 11 अर्धशतक जमाए हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch