वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में चोटिल होने वाले तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पांच वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. शार्दुल की टीम में उमेश यादव को भारतीय टीम में जगह मिली है. इससे पहले उमेश जुलाई महीने में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम में शामिल हुए थे.
बीसीसीआई ने बयान में कहा, ” वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए चोटिल शार्दूल ठाकुर के स्थान पर उमेश यादव को टीम में शामिल किया है.” वहीं ठाकुर को चोट की वजह से पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. इससे पहले ठाकुर पिछले साल अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था.
ठाकुर को विराट कोहली ने हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका दिया था लेकिन 1.4 ओवर में ही वह चोटिल होकर बाहर चले गए थे और टेस्ट मैच खत्म होने तक भी वापस नहीं आए थे. शार्दूल को दाहिने पैर में चोट लगी थी. मैदान से बाहर जाने के बाद उनका स्कैन किया गया था.