Friday , November 22 2024

RJD ने पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार को बताया रावण, तेजस्वी को बनाया राम

पटना। देश की राजनीति में कई बार मर्यादा खत्म होते देखा गया है और बिहार भी इससे अछूता नहीं रहा है. पटना की सड़कों पर एक बार फिर ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं जिसकी वजह से पार्टी की मंशा पर सवाल उठाया जा सकता है. इस पोस्टर में सीएम नीतीश कुमारको रावण जबकि तेजस्वी यादव को राम के रूप में दिखाया गया है.
ये पोस्टर तेजस्वी यादव के सरकारी आवास के साथ साथ आरजेडी दफ्तर के बाहर लगाए गए हैं. पोस्टर के जरिए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया है. पोस्टर आरजेडी नेता आनंद यादव की तरफ से लगाए गए हैं. आनंद यादव आरजेडी के आपदा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता हैं.

पोस्टर में लिखा है कि जब-जब रावण ने अत्याचार किया है, तब-तब एक राम ने जन्म लिया है. इसे लेकर बिहार में एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. इस पोस्टर से हालांकि आरजेडी नेताओं ने किनारा किया है. आरजेजी एमएलसी सुबोध राय ने बयान देते हुए कहा है कि पार्टी की ओर से पोस्टर लगाने के लिए नहीं कहा गया है. सीएम नीतीश कुमार के पलटी मारने से कार्यकर्ता नाराज हैं.

नीतीश कुमार

तेजस्वी आवास के बाहर पोस्टर लगाने पर भी उन्होंने कहा कि रात के समय कोई पोस्टर लगा देगा, तो क्या करेंगे. वहीं बीजेपी नेता नवल यादव ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्हें शिखंडी कहा और पूछा कि आखिर शिखंडी कब से राम बनने लगा. नकली नाम का पोस्टर लगाया गया है. असली रावण तो अभी जेल में है. नीतीश कुमार ने बिहार को विकास की राह दिखाई. सड़क बनवायी, बिजली लगवाई और काम किए.

इस पोस्टर के जरिए तेजस्वी के 21 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले ‘संविधान बचाओ न्याय यात्रा’ में भी लोगों से भाग लेने की अपील की गई है. इधर, इस पोस्टर के सार्वजनिक होने के बाद जेडीयू ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसा है.जेडीयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने ट्वीट किया, ‘नवरात्रि में जो मनुष्य अपने को राम और पिता तुल्य व्यक्ति को रावण बता कर खुद पोस्टर लगवाता है, ऐसे व्यक्ति को क्या कहेंगे आप लोग? मां दुर्गा की क्या आवश्यकता है इनको? ये तो स्वयंभू भगवान हैं.’

इससे एक दिन पूर्व कांग्रेस ने भी पटना के कई पूजा पंडालों के समीप पोस्टर लगाकर ‘पूजा धमाका’ किया है. इस पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने आम लोगों से नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा बनाए गए 35 हवाईअड्डे के नाम पूछे हैं तथा राफेल विमान के दाम क्या हैं, जैसे सवालों के जवाब मांगे हैं. पोस्टर में इन प्रश्नों के सही जवाब देने वालों को पांच करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा भी की गई है.

कांग्रेस नेताओं -सिद्घार्थ क्षत्रिय और व्यंकटेश रमन- के नाम से पटना शहर के आयकर चौराहे सहित कई स्थानों पर लगे इन पोस्टरों से हालांकि कांग्रेस पल्ला झाड़ रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस पोस्टरबाजी के माध्यम से किसी प्रकार के संघर्ष या आलोचना नहीं करती है.

बहरहाल, इस दशहरा के मौके पर बिहार की राजनीति में पोस्टर वार जारी है और लोग दुर्गा मां के दर्शन के अलावा इन पोस्टरों का भी मजा ले रहे हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch