Friday , November 22 2024

मैथ्यूज की हुई छुट्टी, एक साल बाद टी20 टीम में लौटे लसिथ मलिंगा

इंग्लैंड के खिलाफ एक मात्र टी 20 मैच के लिए श्रीलंका ने टीम का एलान कर दिया है. टीम में एक साल बाद तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की वापसी हुई है. वहीं थिसारा परेरा को टीम की कमान सौंपी गई है. टीम में इनके अलावा भी कई बदलाव देखने को मिले हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए आखिरी टी-20 मैच में टीम की कमान संभालने वाले एंजेलो मैथ्यूज को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. वहीं सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा को भी टीम में जगह नहीं मिली है.

इनके अलावा लाहिरू कुमारा, बिनूरू फर्नाडो और शेहान जयासूर्या को भी टीम में नहीं चुना गया है. जयासूर्या को हालांकि चार स्टैंड बाई खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है.

इन चारों के स्थान पर विकेटकीपर-बल्लेबाज निरोशन डिकवेला, स्पिनर कामिंडू मेंडिस तेज गेंदबाज दुशमंथा चामिरा, नुवान प्रदीप को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है.

मलिंगा ने सितंबर-2017 में टीम के लिए आखिरी टी-20 खेला था. वह खेल के सबसे छोटे प्रारुप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शाहीद अफरीदी से सिर्फ आठ विकेट दूर हैं. उनके पास अपने विकेटों की संख्या को बढ़ाने का मौका है.

इकलौता टी-20 मैच 27 अक्टूबर को खेला जाएगा.

टीम :- थिसारा परेरा (कप्तान), दिनेश चंडीमल, निरोशन डिकवेला, कुशल जनिथा परेरा, कुशल मेंडिस, धनंयज डी सिल्वा, दासुन शनका, कामिंडु मेंडिस, इसुरू उदाना, लसिथ मलिंगा, दुशमंथा चामिरा, अकिला धनंजय, कासुन रजिथा, नुवान प्रदीप, लक्षण संदकाना.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch