Tuesday , November 26 2024

PIC: धोनी के बाद अब विराट कोहली ने भी बदला अपना लुक

नई दिल्ली। सीरीज या मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों का अपने हेयरस्टाइल और लुक को बदलने का चलन अब आम हो चुका है. वेस्टइंडीज के खिलाफ वन-डे सीरीज शुरू होने से पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी एक नए लुक के साथ नजर आए थे. धोनी इस दौरान फ्रैंच कट दाढ़ी में दिखाई दिए और मैदान पर उतरने से पहले ही उनका लुक सोशल मीडिया पर सुपरहिट हो गया था. महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब दूसरे वन-डे मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी अपना लुक बदल लिया है. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की मदद से भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार (24 अक्टूबर) को यहां खेले जाने वाले दूसरे एक वन-डे क्रिकेट मैच में भी जीत की लय कायम रखने उतरेगी.

गुवाहाटी में खेले गए वन-डे में भारत 8 विकेट से जीता था. अब दूसरा वन-डे मैच विजाग में खेला जाना है, जिससे पहले टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपना लुक बदल लिया है. मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने विराट कोहली को यह लुक दिया है.

आलिम ने ही विराट का यह नया लुक अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. आलिम ने काफी मजेदार ढंग से विराट कोहली की तस्वीर को शेयर किया है. उन्होंने पहली फोटो में फिल्टर का इस्तेमाल किया और विराट के चेहरे पर बिल्ली लगा दी. फिर लोगों से पूछा पहचानिए कौन?

इसके कुछ ही देर बाद आलिम ने विराट और अपनी ओरिजनल फोटो शेयर कर दी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए आलिम ने लिखा, ‘किंग विराट कोहली विजाग में अपने नए सुपर एजी हेयरकट में, वो रॉकस्टार हैं, जो ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड शार्प नजर आते हैं. ग्रैंड सेलिब्रेशन से बस कुछ ही दूर.’

बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली अगर 81 रन बना लेते हैं तो सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर इस प्रारूप में सबसे तेज 10000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस रिकॉर्ड की संभावना ने दर्शकों में इस मैच को लेकर अतिरिक्त उत्साह भर दिया है. तेंदुलकर ने 259 पारियों में वह आंकड़ा छुआ था जबकि कोहली 204 पारियां खेल चुके हैं. विराट और रोहित शर्मा के शतकों ने गुवाहाटी में पिछले मैच में 323 रन के लक्ष्य को आसान बनाकर भारत को पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त दिलाई.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch