Saturday , November 23 2024

एक बार फिर देखिए, गुवाहाटी वन-डे में विराट-रोहित के 11 शानदार छक्के

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा के शतकों की बदौलत भारत ने गुवाहटी में पहले वन-डे में 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की. इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. 323 रनों का पीछा करते हुए कोहली ने 107 गेंदों में 140 और रोहित ने 117 गेंदों में 152रन बनाए. जब भारत ने मैच जीता तो 47 गेंदें शेष थीं. पहले मैच में आठ विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार (24 अक्टबूर) को होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच में 2-0 की बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज की टीम अपने स्टार बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स से काफी उम्मीदें होंगी, जो पहले मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे.

अपने 36वें शतक में कप्तान विराट कोहली ने 21 चौके और दो छक्के लगाए. जबकि रोहित शर्मा ने 20वें शतक 15 चौके और 8 छक्के जड़े. दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाजों ने अपने शानदार चौकों और छक्कों से दर्शकों का भररपूर मनोरंजन किया. कप्तान विराट कोहली के आउट होने के बाद अंबाती रायडू (22) ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की भारत की समस्या को एक रास्ता दिखाया. पूरे मैच में भारत की तरफ से 11 छक्के लगे.

बता दें कि इससे पहले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर ने 78 गेंदों पर शानदार 106 रन और कीरोन पॉवेल ने 51 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज ने 50 ओवरों में 8 विकेट पर 323रन बनाए थे.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch