Friday , November 22 2024

INDvsWI LIVE: टीम इंडिया को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा को रोच ने किया आउट

विशाखापटनम। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरे मैच में टीम इंडिया को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा. चौथे ओवर की पहली गेंद पर ही केमार रोच ने रोहित को बैकवर्ड पाइंट पर कैच आउट करा दिया. रोहित 8 गेंदों पर केवल 4 रन बनाकर आउट हुए. रोहित ने पहले ओवर में चौका लगाया था लेकिन उसके शिखर धवन ने होल्डर के ओवर में दो चौके लगाए थे. रोहित की जगह विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए.   

टीम इंडिया  की बल्लेबाजी की शुरुआत रोहित शर्मा ने की. पहले ओवर में रोहित ने  वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर की  चौथी गेंद पर एक चौका लगाकर टीम इंडिया को पहला रन दिलाया.  भारत : 4/0 (1 ओवर )

कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद कहा, “ विकेट बढ़िया और कठोर लग रहा है , हो सकता है कि दूसरी पारी में स्लो हो जाए. हमारी गेंदबाजी के संयोजन की वजह से हम चाहते हैं कि बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाएं, कुलदीप खलील की जगह आए हैं. हमारी टीम में यही एक परिवर्तन है. हम दो रिस्ट स्पिनर्स  को साथ उतर रहे हैं.

वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान टॉस हारने ने निराश नहीं दिखे.  उन्होेंने कहा कि ट्रैक अच्छा है, उम्मीद है कि 100 ओवर तक ऐसा ही रहे. पिछली पिच से यह पिच सूखी लग रही है. लेकिन पहले गेंदबाजों को अपना काम करना होगा. हमारी टीम मेें एक ही बदलाव है, ओबेड मैकॉय डेब्यू कर रहे हैं और वे ओशाने थॉमस की जगह ले रहे हैं.

टीम इंडिया  टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया है. खलील अहमद की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है. वेस्टइंडीज टीम में भी केवल एक ही बदलाव है. ओशाने थामस की जगह ओबेड मैकॉय को टीम में जगह मिली है.

पिच के बारे में बताया जा रहा है कि विकेट सूखा है और उस  पर घास भी नहीं हैं. स्पिनर्स को कुछ फायदा मिल सकता है. इस मैदान पर 7 में 5 टीमें लक्ष्य का पीछा करते हुए जीती हैं. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.

 

विराट के नए रिकॉर्ड पर सबकी नजर
टीम इंडिया के कप्तान कोहली के पास इस मैच में अपने वनडे करियर के दस हजार रन पूरे करना का पूरा मौका है. इसके लिए उन्हें केवल 81 रन और बना लेते हैं तो वह अपने 10000 रन पूरे कर लेंगे और सबसे तेज 10000 रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे. सचिन ने 259 पारियों में अपने 10000 रन पूरे किए थे जबकि कोहली ने अब तक 204 पारियां खेली हैं.
टीम :- 

भारत:- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल,  , उमेश यादव.

वेस्टइंडीज :- जैसन होल्डर (कप्तान),  देवेंद्र बिशू, चंद्रपॉल हेमराज, शिमरोन हेटमेयर, शाई होप, किरेन पॉवेल, एश्ले नर्स, केमार रोच, मार्लन सैमुअल्स, ओबेड मैकॉय और  रोवमैन पॉवेल.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch