Saturday , November 23 2024

LIVE IND vs WI: भारत को दूसरा झटका, धवन 29 रन बनाकर आउट

विशाखापत्तनम। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला (2nd ODI) विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 8.4 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 40 रन बना लिए हैं. अंबति रायडू (0 रन) और विराट कोहली (6 रन) क्रीज पर हैं.

टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और चौथे ही ओवर में रोहित शर्मा पवेलियन लौट गए. रोहित को कीमर रोच ने शिमरोन हेटमेयर के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहला झटका दे दिया. रोहित 4 रन बनाकर आउट हुए.

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और वेस्टइंडीज की टीम को गेंदबाजी दी. भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है, तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव को शामिल किया गया है. वहीं वेस्टइंडीज की टीम में भी एक बदलाव हुआ है, तेज गेंदबाज ओशाने थोमस की जगह ओबेद मैक्कॉय को डेब्यू का मौका मिला है.

गुवाहाटी में विराट और रोहित ने भारत को 47 गेंद बाकी रहते जीत दिलाकर वेस्टइंडीज का रहा सहा मनोबल भी तोड़ दिया. टॉप तीन बल्लेबाज तो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इस सीरीज में मिडिल ऑर्डर को भी आजमाए जाने की जरूरत है.

कोहली की नजरें सचिन के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर

कोहली इस मैच में वनडे में अपने 10000 रन पूरे कर सकते हैं. विराट कोहली ने अब तक 204 वनडे पारियों में 58.69 की बेहद शानदार औसत से 9919 रन बनाए हैं और वह 10 हजार वनडे रन से सिर्फ 81 रन दूर हैं. इस उपलब्धि के साथ ही कोहली सबसे तेज 10000 वनडे रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. सचिन ने 259 वनडे पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

टीम इंडिया

विशाखापत्तनम में भारत को अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. कोहली को पता है कि गेंदबाजी पिछले मैच में कमजोर कड़ी रही थी.

डेथ ओवरों के विशेषज्ञ जसप्रीत बुमराह और भरोसेमंद भुवनेश्वर कुमार की गैर मौजूदगी में भारतीय गेंदबाज गुवाहाटी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. रवींद्र जडेजा भी लय में नहीं थे, जिससे कैरेबियाई बल्लेबाजों ने बड़ा स्कोर बना डाला.

मोहम्मद शमी ने 10 ओवरों में 81 रन दिए. इसके बावजूद विकल्प नहीं होने के कारण कोहली को उन्हें ही उतारना होगा. दूसरे टेस्ट में दस विकेट लेने वाले उमेश यादव भी उस फॉर्म को दोहरा नहीं सके और महंगे साबित हुए.

वर्ल्ड कप में अब एक साल से भी कम रह गया है लिहाजा टीम प्रबंधन तेज गेंदबाजों का पूल तैयार करना चाहता होगा. ऐसे में उमेश को और मौके दिए जा सकते हैं. पहले मैच में बाहर रहे चाइनामैन कुलदीप यादव को खलील अहमद की जगह उतारा जा सकता है. एशिया कप में शानदार फॉर्म में रहे शिखर धवन ने यहां दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ शतक बनाया था.

वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज की टीम शिमरोन हेटमेयर से पिछले प्रदर्शन के दोहराव की उम्मीद कर रही होगी, जिसने 78 गेंद में 106 रन बनाए. मार्लोन सैमुअल्स भी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन पहले मैच में जल्दी आउट हो गए थे. कैरेबियाई टीम में तेज गेंदबाज कीमर रोच की वापसी हुई है, जो परिवार में निधन के कारण टेस्ट सीरीज नहीं खेल सके थे.

प्लेइंग इलेवन:

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबति रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव.

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), देवेंद्र बिशू, चंद्रपॉल हेमराज, शिमरोन हेटमेयर, शाई होप, कीरोन पॉवेल, एश्ले नर्स, रोवमैन पॉवेल, कीमर रोच, मार्लन सैमुअल्स, ओबेद मैक्कॉय.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch