Friday , March 29 2024

सौरव कोठारी ने जीता विश्व बिलियर्ड्स खिताब, सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट को हराया

भारत के सौरव कोठारी ने डब्ल्यूबीएल विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप-2018अपने नाम कर ली है. भारतीय क्यू खिलाड़ी ने शुक्रवार रात खेले गए फाइनल मुकाबले में सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट को 1134-944 से हराया. सौरव यह खिताब जीतने वाले तीसरे भारतीय हैं.

पूर्व नेशनल और एशियन बिलियर्ड्स चैंपियन सौरव कोठारी को विश्व बिलियर्ड्स खिताब के लिए पिछले दो साल में दो मौकों पर हार का मुंह देखना पड़ा था, जिसमें बेंगलुरू में 2016 फाइनल में उन्हें गिलक्रिस्ट से हार मिली थी. साल 2017 में उन्हें इंग्लैंड के डेविड कॉजियर से हार झेलनी पड़ी थी.

आखिरी मिनट में जीता था सेमीफाइनल 
सौरव कोठारी ने सेमीफाइनल में गत चैंपियन डेविड कॉजियर को आखिरी मिनट में 1317-1246 से शिकस्त दी. इंग्लैंड के कॉजियर छह बार के विश्व चैंपियन हैं. सौरव कोठारी ने स्थानीय खिलाड़ी मार्टिन गुडविल हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में 933-551 से जीत दर्ज की. इस बीच उन्होंने 378 अंक का बड़ा ब्रेक भी लगाया.

गीत सेठी 5 बार रह चुके हैं चैंपियन 
सौरव कोठारी विश्वि बिलियर्ड्स का खिताब जीतने वाले तीसरे भारतीय हैं. गीत सेठी यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय हैं. वे 1992, 1993, 1995, 1998, 2006 में यह खिताब जीत चुके हैं. पंकज आडवाणी (2009, 2012, 2014) ने यह खिताब चार बार अपने नाम किया है. आडवाणी ने 2014 में इस के दोनों खिताब (लॉन्ग और शॉर्ट फॉर्मेट) जीते थे.

गिलक्रिस्ट चौथा खिताब जीतने से चूके 
50 साल के गिलक्रिस्ट बिलियर्ड्स के दिग्गज खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. वे यह विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब तीन बार जीत चुके हैं. इंग्लैंड में जन्मे पीटर गिलक्रिस्ट ने पहली बार यह खिताब 1994 में जीता था. इसके बाद 2001 और 2013 में भी चैंपियन बने.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch