Friday , November 22 2024

पहलाज निहलानी बोले- 40 दिन हो गए हैं, सेंसर बोर्ड ने मेरी फिल्म अभी तक नहीं देखी

मुंबई। सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी अपने कार्यकाल में फिल्मों पर कैंची चलाने के लिए जाने जाते थे. अब पहलाज निहलानी अपनी आने वाली फिल्म ‘रंगीला राजा’ के सेंसर सर्टिफिकेशन को लेकर परेशान है. गोविंदा और शक्ति कपूर स्टार्टर फ़िल्म ‘रंगीला राजा’ सेंसर बोर्ड में अटक गई है. इस वजह से पहलाज निहलानी सेंसर बोर्ड से काफी नाराज है.

ज़ी मीडिया से खास बातचीत में पहलाज निहलानी ने कहा, ‘अभी 40 दिन हो गए है , मैन पिक्चर अप्लाई की है. अभी तक सेंसर वालों ने मेरी फिल्म को देखा ही नहीं है. मेरे रहते हुए, कोई भी एप्लीकेशन हो, मैं 21 दिन में दिखा देता था. मेरी वजह से किसी भी फिल्म को दिक्कत नहीं आई.’

आमिर खान की आने वाली फिल्म को टारगेट करते हुए, पहलाज ने कहा, ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान फ़िल्म का एप्लिकेशन मेरे 15 दिन बाद दिया, क्योंकि आमिर खान और प्रसून दोस्त हैं, उसकी पिक्चर पहले दिखा दी और मैं पूर्व चेयरपर्सन था, मेरी फ़िल्म अभी तक नही दिखाई.’

इसके आगे पहलाज ने धमकी देते हुए कहा, ‘कोर्ट ओपन है, ट्रिब्यूनल ओपन है, जितनी दुश्मनी निभानी है, निभा लें, मुझे कोई फर्क नही पड़ता.’

पहलाज निहलानी का यह भी कहना है कि वह फिल्मे सेंसर बोर्ड के हिसाब से नही बल्कि ऑडियंस के हिसाब से बनते है, समाज को, संस्कृति और यूथ को ध्यान में रखकर बनाते हैं, इसलिए फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिलने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.’

पहलाज निहलानी कहते है, ‘मैंने अभी तक 24 फिल्में बनाई हैं, 24 फिलमों में सेंसर सर्टिफिकेट लेने में कभी भी तकलीफ नहीं आई थी, ना कभी आएगी. क्योंकि मैं ऐसी फिल्में ही नहीं बनाता जिनके अंदर सेंसर की कोई प्रॉब्लम हो या कोई कट भी देना पड़े. मैंने जब भी फिल्म बनाई है सेंसर को ध्यान में रखकर नहीं, बल्कि समाज को, संस्कृति को, यूथ को ध्यान में रखकर बनाई है. मैं यह सोचकर फिल्म बनाता हूं कि एक परिवार जाकर मेरी फिल्म देखे. फैमिली जिस फिल्म को देखे वहीं फिल्म चलती है.”

बता दें कि फ़िल्म ‘रंगीला राजा’ के साथ 25 साल के बाद एक बार फिर गोविंदा और पहलाज निहलानी की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर लौटी है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch