Saturday , November 23 2024

ग्रीम स्मिथ ने विराट को बताया टेस्ट क्रिकेट को ज़िंदा रखने वाला सुपरस्टार

भले ही मौजूदा समय में विराट कोहली क्रिकेट के शॉर्टर फॉर्मेट में नित नए शिखर छू रहे हों लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज ग्रीम स्मिथ को लगता है कि विराट टेस्ट क्रिकेट को बचाने में अहम योगदान दे रहे हैं.

दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज का मानना है कि विराट कोहली सुपरस्टार है जो टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने में अग्रणी रहेंगे.

इस साल भारतीय कप्तान कोहली ने वनडे क्रिकेट में 10000 रन पूरे किये.

स्मिथ ने जगमोहन डालमिया सालाना कांक्लेव में कहा, ‘विश्व क्रिकेट को सुपरस्टार्स की जरूरत है. उनका अभाव है. इंग्लैंड में एक या दो हैं. मुझे लगता है कि विराट कोहली सुपरस्टार है.’

इसके साथ ही विराट की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि ‘उसे टेस्ट क्रिकेट पसंद है और वह अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. वह ऐसे देश में टेस्ट क्रिकेट को प्रासंगिक बनाये हुए हैं जो आईपीएल और टी20 को पसंद करता है. यह बहुत बड़ी बात है.’

दक्षिण अफ्रीका के लिए 100 से अधिक टेस्ट मुकाबले खेले इस दिग्गज ने 109 मैचों में टीम की कमान संभाली. उन्होंने कुकाबुरा गेंद की कमियों को भी उजागर किया और कहा, ‘कुकाबुरा गेंद का उपयोग भी टेस्ट क्रिकेट को बोरिंग बना रहा है क्योंकि ये गेंद काफी सॉफ्ट होती है, जिससे गेंदबाज ज्यादा समय तक बॉस की स्विंग नहीं करा पाता है. लोग टेस्ट क्रिकेट में रोमांच देखना चाहते हैं, वो ड्रॉ देखने के लिए मैदान में नहीं आते.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch