नई दिल्ली। क्रिकेट के तेजी से बदलते रूप में कई बल्लेबाज ऐसे ऐसे शॉट लगाने लगे हैं, जिन्हें देखकर बरबस ही मुंह से वाह निकल जाती है, लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ कंगारू बल्लेबाज जार्ज बैली ने बहुत ही अजब गजब ढंग से बल्लेबाजी की. उन्होंने लुंगी सानी एंगिडी के एक ओवर में ये बल्लेबाजी की, उनका ये अंदाज देखकर अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी भी हंसे बिना नहीं रह सके.
दरअसल दक्षिण अफ्रीका टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन से था. पहले खेलते हुए अफ्रीका की टीम ने 173 रन बना दिए. इसके जवाब में जब कंगारू टीम उतरी तो लंगुी एंगिडी के 10वें ओवर में टीम के कप्तान जार्ज बैली ने अपनी बल्लेबाजी का ऐसा अंदाज दिखाया. उनकी बल्लेबाजी देख अफ्रीका टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस हंसने लगे.
Faf having a cheeky giggle in the slips at Bailey’s extraordinary stance pic.twitter.com/q30H7chZeP
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 31, 2018
174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने ये मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया. सबसे ज्यादा रन भी जार्ज बैली ने ही बनाए. लेकिन उनका बल्लेबाजी का अंदाज इस मैच में चर्चा का केंद्र बन गया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज 4 नवंबर से शुरू होगी.