Friday , November 22 2024

नोएडा में पढ़ रहा कश्मीरी छात्र आतंकी संगठन ISJK में हुआ शामिल, सोशल मीडिया पर पोस्‍टर वायरल

नोएडा/लखनऊ। सोशल मीडिया पर शुक्रवार (02 नवंबर) को उस लापता कश्मीरी छात्र का तथाकथित तस्वीरें सामने आईं, जो उत्तर प्रदेश स्थित ग्रेटर नोएडा में शारदा विश्वविद्यालय में मारपीट के बाद गायब हुआ था. शुक्रवार को एके-47 के साथ उसकी फोटो सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं. उसकी तस्वीर में आईएसआईएस का झंडा भी लगा हुआ है. सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में सोफी काले कपड़ों में दिख रहा है और उनमें दावा किया गया कि वह आईएसआईएस के विचार से प्रभावित आतंकी समूह आईएसजेकेमें शामिल हो गया है. पोस्टर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

missing Kashmiri student of sharda university join isis posters viral on social media

मूल रूप से श्रीनगर का रहने वाला एहतेशाम बिलाल सोफी (17) ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय में स्नातक के प्रथम वर्ष का छात्र था. वह 28 अक्टूबर विश्वविद्यालय से लापता था. उसने विश्वविद्यालय से दिल्ली जाने की अनुमति ली थी. मामले का जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क पुलिस स्टेशन के साथ-साथ श्रीनगर के खानयार पुलिस स्टेशन में भी उसके लापता होने को लेकर मामला दर्ज किया गया था.

इससे पहले पुलिस ने दावा किया था कि वो कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित पुलवामा जिले में चला गया है. रविवार को उसके लापता होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी.  मामले की जांच करते हुए पुलिस ने बुधवार (31 अक्टूबर) को ये बताया था कि लापता कश्मीरी छात्र एहतेशाम बिलाल अहमद 28 अक्टूबर को दिल्ली से गो एयर की एक उड़ान से श्रीनगर पहुंचा था, लेकिन उसके बाद वह अपने घर नहीं गया है. पुलिस को जांच के दौरान ये पता चला कि बिलाल ग्रेटर नोएडा से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा गया था और वहां से वो गो एयर की फ्लाइट जी-8-223 से 28 अक्टूबर को श्रीनगर गया.

missing Kashmiri student of sharda university join isis posters viral on social media

पुलिस ने बताया कि सोमवार (29 अक्टूबर) दोपहर ढाई बजे उसकी लोकेशन जम्मू में मिली थी. छात्र के मोबाइल कॉल डिटेल से यह पता चला कि उसने सोमवार शाम साढ़े चार बजे पिता से आखिरी बार बात की थी. हालांकि, उस समय उसने अपने पिता को जम्मू में होने की जानकारी नहीं दी थी. उसने बताया था कि वो दिल्ली मेट्रो में हैं. इसके बाद से छात्र का मोबाइल फोन बंद है. आपको बता दें कि शारदा विश्वविद्यालय परिसर में भारत और अफगान छात्रों के बीच हाथापाई में 17 वर्षीय बिलाल की गलती से पिटाई कर दी गई थी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch