नई दिल्ली : 1969 में नासा के अपोलो अभियान के तहत चांद पर पहला कदम रखने वाले इंसान नील आर्मस्ट्रांग के स्पेस सूट समेत उनके अन्य स्मृति सामान को इस नवंबर को नीलाम किया जा रहा है. अमेरिका के डलास में इसके लिए नीलामी की जा रही है. एक नवंबर को शुरू हुई यह नीलामी पूरे नवंबर चलेगी.
इसमें अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग से जुड़े 2 हजार सामान को नीलाम किया जाएगा. इसमें पृथ्वी की कक्षा में जाने वाले पहले अमेरिकी जॉन ग्लेन का हेलमेट भी शामिल है. साथ ही 1903 में राइट बंधुओं द्वारा उड़ाया गए ऐतिहासिक विमान के पंख का टुकड़ा और उसका प्रोपेलर भी शामिल है. इसे नील आर्मस्ट्रांग अपने साथ चांद पर ले गए थे.
एक नवंबर को नीलामी में अपोलो 11 अंतरिक्ष यान की आईडी प्लेट 4.68 लाख डॉलर में नीलाम हुई है. नीलामी में पृथ्वी की कक्षा में जाने वाले पहले अमेरिकी जॉन ग्लेन का हेलमेट भी शामिल है. साथ ही 1903 में राइट बंधुओं द्वारा उड़ाया गए ऐतिहासिक विमान के पंख का टुकड़ा और उसका प्रोपेलर भी शामिल है.
दरअसल नील आर्मस्ट्रांग को ऐतिहासिक सामान सहेजकर रखने का काफी शौक था. उन्होंने अपने और दूसरों के कई सामान संजोकर रखे थे. 2012 में हुई उनकी मौत के बाद उनके बेटों रिक और मार्क आर्मस्ट्रांग ने छह साल तक अपने पिता नील के इन ऐतिहासिक सामान को नीलाल करने पर विचार किया. आखिर में उन्होंने इसे नीलाम करने का निर्णय ले ही लिया.
नील के बेटों के मुताबिक जो सामान नीलाम किया जा रहा है उसमें उनके पिता के वो दस्ताने भी शामिल हैं, जिन्हें उनके पिता पहनकर चांद पर गए थे. इसमें एक अमेरिकी झंडा भी शामिल है. उनके द्वारा जीते गए मेडल और बटालियन भी इसमें मौजूद हैं. इन्हें उन्होंने अपने स्कूल से लेकर बड़े होने तक संभालकर रखा था.
अमेरिका के डलास में शुरू हुई इस नीलामी का आयोजन हेरिटेज ऑक्शंस कर रहा है. रिक और हैरी ने इसके अलावा वाशिंगटन के नेशनल एयर एंड स्पेस म्यूजियम और आर्मस्ट्रांग एयर एंड स्पेस म्यूजियम को आर्मस्ट्रांग की कई चीजें दान भी दी हैं.