Thursday , March 28 2024

भारतीय गोलीबारी से पाकिस्तान परेशान, भारतीय राजनयिक से की पूछताछ

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने भारतीय सैनिकों की ओर से नियंत्रण रेखा पर ‘‘अकारण गोलीबारी’’ की निंदा करने के लिए शनिवार को भारत के उप-उच्चायुक्त जे पी सिंह को तलब किया. इस गोलीबारी में एक महिला मारी गई. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि उसके प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने सिंह को तलब किया और भारतीय सैनिकों द्वारा ‘‘अकारण किए गए संघर्षविराम उल्लंघन की निंदा की.’’ फैसल ने कहा कि शुक्रवार को भीम्बर सेक्टर में की गई गोलीबारी में 22 वर्षीय महिला मुनज्जा बीबी मारी गई. उन्होंने कहा, ‘‘असैन्य आबादी वाले इलाकों को जानबूझकर निशाना बनाना निन्दनीय और मानवीय गरिमा, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार तथा मानवीय कानूनों के खिलाफ है. ’’

फैसल ने दावा किया कि नियंत्रण रेखा और वर्किंग बाउंडरी पर भारतीय सैनिक भारी हथियारों से असैन्य आबादी वाले इलाकों को लगातार निशाना बना रहे हैं और उन्होंने इस साल अब तक 2,312 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है जिसमें 35 आम नागरिक मारे गए हैं.

उन्होंने कहा कि भारत की ओर से वर्ष 2017 से संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं में अभूतपूर्व वृद्धि हुई जब उन्होंने संघर्षविराम का 1970 बार उल्लंघन किया. फैसल ने कहा, ‘‘भारत की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए खतरा है जिसका गलत सामरिक अंजाम निकल सकता है.’’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch