Saturday , November 23 2024

IPL 2019: शिखर धवन के बाद अब मुहम्मद कैफ भी जुड़े दिल्ली डेयरडेविल्स से

नई दिल्ली।  टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को शुक्रवार को आगामी आईपीएल सत्र के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का सहायक कोच बनाया गया है. टीम ने घोषणा की, ‘‘दिल्ली डेयरडेविल्स ने भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग सत्र के लिये सहायक कोच बनाया है.’’

कैफ 2017 आईपीएल सत्र में गुजरात लायंस के सहायक कोच रह चुके हैं. वह डेयरडेविल्स टीम में रिकी पोंटिंग और जेम्स होप्स के सहायक कोच होंगे. कैफ ने कहा, ‘‘दिल्ली डेयरडेविल्स टीम से जुड़कर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. यह बेहतरीन टीम है और हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’’

दिल्ली डेयरडेविल्स के निदेशक मुस्तफा गौस ने कहा ,‘कैफ के पास अपार अनुभव है और उन्हें खेल की गहरी समझ भी है. वह युवाओं के लिये मेंटर की भूमिका में होंगे और हमें यकीन हे कि उनके मार्गदर्शन से टीम अगले सत्र में उम्दा प्रदर्शन करेगी.’’

हाल ही में शिखर धवन की भी वापसी हुई थी दिल्ली में
हाल ही में  शिखर धवन को दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जोड़ा गया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन खिलाड़ियों के बदले शिखर को दिल्ली से जोड़ा जिससे धवन 10 साल बाद अपने घरेलू शहर की आईपीएल फ्रेंचाइजी से खेलेंगे. धवन की जगह दिल्ली ने आलराउंडर विजय शंकर, स्पिनर शाहबाज नदीम और युवा अभिषेक शर्मा को सनराइजर्स के लिए रिलीज किया है.

इस साल हुई खिलाड़ियों की नीलामी में सनराइजर्स ने धवन को राइट टू मैच कार्ड के जरिए पांच करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा था. धवन इस राशि से संतुष्ट नहीं थे जिसके कारण वे अब दिल्ली से जुड़ गए हैं जिसकी ओर से वे 2008 में पहले आईपीएल में खेले थे. धवन 2013 से सनराइजर्स से जुड़े थे और इस दौरान वह 91 पारियों में 2768 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे.

‘यो-यो’ फिटनेस​ टेस्ट पर यह कहा था कैफ ने
कैफ ने हाल ही में कहा था कि टीम में जगह बनाने के लिए सिर्फ ‘यो-यो’ फिटनेस टेस्ट को पैमाना बनाये जाने की जगह ज्यादा संतुलित दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए. पिछले कुछ वर्षों से यो यो टेस्ट में 16.1 अंक हासिल करने वाले खिलाड़ियों का भारतीय टीम में चयन होता है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch