Tuesday , December 3 2024

विराट कोहली के ‘भारत छोड़ने’ वाले बयान पर इस बॉलीवुड एक्टर ने एक नहीं, 2 बार लगाई फटकार

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने उस बयान को लेकर प्रशंसकों के निशाने पर आ गए हैं जिसमें उन्होंने फेन से कहा था कि यदि वे भारतीय क्रिकेटरों को खेलते देखना पसंद नहीं करते हैं तो उन्हें देश छोड़ देना चाहिए. कोहली ने अपने 30वें जन्मदिन पर ‘विराट कोहली ऑफिशियल ऐप’ लॉन्च किया था। इस दौरान एक फैन ने उनसे बातचीत में भारतीय टीम के बजाय इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टीम को महत्व दिया था। इस पर विराट कोहली ने इस फैन को भारत छोड़कर चले जाने की सलाह दे डाली थी. हालांकि, इस मामले में विराट कोहली सफाई दे चुके हैं, लेकिन यह मुद्दा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.

विराट कोहली के इस बयान पर अब बॉलीवुड भी अपनी राय सामने रख रहा है. बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ ने तो विराट कोहली के इस बयान पर उन्हें जमकर लताड़ लगाई है. आमिर खान स्टारर फिल्म ‘रंग दे बसंती’ फेम एक्टर सिद्धार्थ ने विराट के बयान की आलोचना करते हुए उन्हें फटकार लगाने के साथ मजाक भी उड़ाया है.

सिद्धार्थ ने विराट कोहली के इस बयान को मूर्खतापूर्ण बताते हुए ट्वीट किया है- ‘यदि आप किंग कोहली बने रहना चाहते हो तो भविष्य में कुछ बोलने से पहले ये सीखने का समय आ गया है कि द्रविड़ क्या कहेंगे? एक भारतीय कप्तान ने कैसे मूर्खतापूर्ण शब्द कहे.’

इसके बाद एक बार फिर से सिद्धार्थ ने विराट कोहली को निशाने पर लिया. सिद्धार्थ ने दिल्ली के स्मॉग को लेकर भी विराट कोहली पर निशाना साधा. लेकिन इस बार सिद्धार्थ ने दिल्ली के स्मॉग के बहाने विराट कोहली का मजाक उड़ाया.

विराट कोहली के बचाव में उतरे अनुभव सिन्हा
वहीं, विराट कोहली के समर्थन में फिल्मकार अनुभव सिन्हा उतर आए हैं. अनुभव ने लोगों से कहा कि इस टिप्पणी के कारण कोहली की छवि का आंकलन न करें, उनके बारे में कोई फैसला न करें. ‘मुल्क’ के निर्देशक ने शुक्रवार को अपने एक ट्वीट में कहा, “दोस्तों, कोई बात नहीं. कोहली युवा हैं. उत्तेजित हो जाते हैं. हां, सही है कि उस प्रशंसक के सवाल का जवाब इससे अच्छे तरीके से दिया जा सकता था, लेकिन इस टिप्पणी को लेकर उनके बारे में राय न बनाएं. वैसे भी, आजकल किसी भी मामले में लोगों को दूसरे देश भेजने का प्रचलन चला हुआ है.”

अपनी इस टिप्पणी के कारण आलोचना के घेरे में आए कोहली ने मुद्दे की गरमी को कम करने की कोशिश की और कहा कि उनकी बात को हल्के-फुल्के अंदाज में लिया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि वह हर किसी की पसंद की आजादी के पक्षधर हैं.

अपने ट्वीट के जरिए कोहली ने कहा- “मुझे लगता है कि ट्रोलिंग करना मेरे लिए नहीं हैं. मैं ट्रोल होने के साथ रहूंगा. मैंने तो यह कहा था टिप्पणी में ‘इन भारतीयों’ का उल्लेख कैसे किया गया था, बस. मैं पसंद की आजादी के चुनाव का पक्षधर हूं. इस चीज को अधिक गंभीरता से न लें और त्यौहार के सीजन का आनंद लें. सभी को प्यार.”

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch