Tuesday , December 10 2024

BANvsWI: कंधे की चोट की वजह से बांग्लादेश दौरे से बाहर हुए होल्डर, ब्रैथवेट संभालेंगे कमान

लंबे और मुश्किल भारत दौरे को समाप्त करने के बाद भी वेस्टइंडीज़ टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. विंडीज़ टीम के लिए भारत में सीरीज़ हार के बाद अब जो बुरी खबर आई है वो उनके कप्तान को लेकर है. टीम के कप्तान जेसन होल्डर अपने कंधे की चोट की वजह से पूरे बांग्लादेश दौरे से बाहर हो गए हैं. उनकी गैर-हाज़िरी में अब टेस्ट टीम की कमान क्रेग ब्रैथवेट संभालेंगे.

होल्डर को कंधे में चोट हैं और अगर वो बांग्लादेश दौरे पर खेलते हैं तो ये परेशानी बढ़ सकती है. जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी तक भी करवानी पड़ सकती है. क्रिकेट वेस्टइंडीज़ के चीफ एक्ज़ेक्यूटिव जॉनी ग्रेव ने कहा, ‘मेडिकल टीम ने कहा है कि अगल जेसन बांग्लादेश में खेलते हैं और गेंदबाज़ी करते हैं तो उनके कंधे की मांसपेशियों में आई समस्या और गंभीर रूप ले सकती है जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी भी करवानी पड़ सकती है.’

इसी साल मार्च के महीने से इस परेशानी से जूझ रहे होल्डर को भारत के खिलाफ सीरीज़ में ज्यादा परेशान देखा गया. जिसकी वजह से वो भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम के साथ खेल भी नहीं पाए खे,

होल्डर ने कहा, ‘मैं अपने कंधे की चोट से इसी साल मार्च में ज़िम्बाबवे में हुए विश्वकप क्वालीफायर्स से परेशान हूं. तब से मैं इसे बर्दाश करने की और ठीक करने की कोशिश में लगा हूं. लेकिन अब इसे पूरी तरह से ठीक करने के लिए मुझे वक्त की ज़रूरत है.’

उन्होंने बांग्लादेश दौरे से चोट की वजह से बाहर होने पर भी अपनी परेशानी ज़ाहिर करते हुए कहा, ‘हां मैं इससे निराश हूं लेकिन मैं जानता हूं कि हमारी टीम बांग्लादेश हराने में सक्षम है. मैं अपनी चोट को लेकर मेडिकल टीम की सलाह से ही काम कर रहा हूं.’

बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ से पहले ही विंडीज़ टीम के 10 खिलाड़ी चिटगांव पहुंच गए हैं. जबकि 21 तारीख से शुरु होने वाले टेस्ट के लिए बाकी टीम गुरुवार तक यहां पहुंच सकती है.

मेहमान टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से पहले दो दिन का वार्मअप मुकाबला भी खेलेगी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch