Friday , December 6 2024

‘पीहू’ में दो साल की बच्ची हर स्टार की कमी करेगी पूरी: सिद्धार्थ रॉय कपूर

नई दिल्ली। फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर का कहना है कि फिल्म ‘पीहू’ में किसी प्रसिद्ध कलाकार के न होने से वह चिंतित नहीं हैं. सिद्धार्थ अपने बैनर तले बनी आगामी फिल्म ‘पीहू’ की रिलीज की तैयारी में जुटे हैं. सिद्धार्थ ने मंगलवार को फिल्म निर्देशक विनोद कापड़ी के साथ ‘पीहू’ के प्रचार के लिए मीडिया से कई बातें शेयर की, उनकी बातों से साफ जाहिर हुआ कि फिल्म की सक्सेस को लेकर वह काफी विश्वस्त हैं.

जब उनसे पूछा गया कि क्या निर्माता फिल्म में किसी प्रसिद्ध स्टार के न होने को लेकर चिंतित हैं? तो जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने कहा, ‘मैं इस बात को लेकर चिंतित नहीं हूं कि फिल्म में कोई स्टार नहीं है. हमने पहले भी बिना स्टार के कई फिल्में की हैं. जब हम प्रसिद्ध अभिनेताओं के साथ काम करना पसंद करते हैं तो हम बिना स्टार के भी अच्छी कहानी बनाना पसंद करते हैं और इस मामले में दो साल की बच्ची ही स्टार है, क्योंकि फिल्म के पहले दो मिनट में ही आपको उससे प्यार हो जाता है.’

उन्होंने कहा, ‘एक बार आपको उससे प्यार हो गया, तो आप जानना चाहेंगे कि उसके साथ क्या हुआ और स्टार भी आपके साथ ठीक यही करते हैं. एक अभिनेता आपसे जुड़ता है, आपको उत्साहित करता है और आपको उससे प्यार करने को मजबूर करता है और मुझे लगता है कि ‘पीहू’ वास्तव में फिल्म के पहले दो मिनट में यह कर पाने में सक्षम रही है.’

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के बाद अब भारत में रिलीज होगी 'पीहू'

‘पीहू’ के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर 80 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ‘पीहू’ एक नाट्य थ्रिलर है, जिसे विनोद कापड़ी ने लिखा और निर्देशित किया है. रोनी स्क्रूवाला, सिद्धार्थ रॉय कपूर और शिल्पा जिंदल ने संयुक्त रूप से फिल्म का निर्माण किया है.यह फिल्म 16 नवंबर 2018 को रिलीज होगी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch