Monday , December 9 2024

मणिपुर : उग्रवादियों ने बनाया विधानसभा को निशाना, एक जवान सहित 3 सुरक्षाकर्मी घायल

इंफाल। मणिपुर विधानसभा परिसर में शुक्रवार को संदिग्ध उग्रवादियों के हथगोले से किए हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान सहित तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गये. पुलिस सूत्रों ने ये जानकारी दी. उन्होंने संवाददाताओं को बताया ये हमला तड़के पांच बजकर 55 मिनट पर इमारत के सुरक्षा द्वार पर हुआ. इसमें बीएसएफ का एक जवान और दो अन्य सुरक्षा कर्मी घायल हो गये. जवान मध्य प्रदेश का निवासी है.

घायलों को रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डाक्टरों ने बताया कि उनकी हालत खतरे से बाहर है. घटनास्थल से एक हथगोला भी बरामद किया गया जिसे विशेषज्ञों ने नष्ट कर दिया है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch