Monday , November 18 2024

VIDEO: भले ही मैच हार गया ऑस्ट्रेलिया लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने कैच लेकर जीत लिया दिल

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार (17 नवंवबर) को कर्रारा ओवल मैदान पर खेले गए एकमात्र टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हरा दिया है बारिश के कारण यह मैच प्रति पारी 10 ओवरों का कर दिया गया था दक्षिण अफ्रीका ने 10 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए थे ऑस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 10 ओवर खेलने के बाद सात विकेट के नुकसान पर 87 रन ही बना सकी. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने एक शानदार कैच से सबका दिल जीत लिया.

क्रिकेट फैन्स को आजकल मैदान पर कुछ ऐसी अविश्वसनीय कैचें दिखाई पड़ रहे हैं, जिनकी कल्पना करना भी पहले संभव नहीं था आधुनिक क्रिकेट में फील्डरों ने करिश्माई फील्डिंग से दर्शकों को चकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टी-20 मैच के दौरान फैन्स को ऐसा ही एक कैच देखने को मिला.

दक्षिण अफ्रीका की टीम बल्लबाजी कर रही थी कप्तान डु प्लेसिस ने बिली स्टेनलेक की एक गेंद को लिफ्ट किया यह शानदार शॉट था लेकिन सीमा पर खड़े ग्लेन मैक्सवेल ने इसे बल्लेबाज के लिए एक दुःस्वप्न में बदल दिया मैक्सवेल ने अविश्वसनीय ढंग से कैच पकड़ी, लेकिन वह सीमा पार निकल गए गेंद को उन्होंने नपे-तुले अंदाज में अंदर फेंका और फिर अंदर आकर कैच पकड़ लिया. यह वाकई शानदार था.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 38 रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए उनके अलावा क्रिस लिन ने 14 रनों का योगदान दिया यह दो बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सके इससे, पहले दक्षिण अफ्रीका ने तेजी से रन बटोरते हुए 10.8 की औसत से रन जोड़े कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 15 गेंदों खेलीं और चार चौके लगाए क्विंटन डी कॉक ने 16 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाए.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch