Thursday , December 5 2024

अमृतसर के निरंकारी भवन में सत्‍संग के दौरान ग्रेनेड हमला, 3 की मौत, 10 घायल

नई दिल्‍ली। पंजाब के अमृतसर में रविवार को बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. यहां के राजासांसी गांव में स्थित निरंकारी भवन के अंदर मौजूद श्रद्धालुओं पर ग्रेनेड से हमला किया गया है. आईजी बॉर्डर सुरिंदर पाल सिंह परमार के अनुसार इस ब्‍लास्‍ट में तीन लोगों की मौत हुई है. साथ ही 10 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि यह हमला उसक दौरान हुआ जब निरंकारी भवन में सत्‍संग चल रहा था और बड़ी संख्‍या में लोग वहां मौजूद थे.

बता दें कि पंजाब पुलिस ने तीन दिन पहले ही हाई अलर्ट भी जारी किया था.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch