Tuesday , December 10 2024

सलमान की ऑनस्क्रीन मां का टिकट कांग्रेस ने काटा

जयपुर/नई दिल्ली।  राजस्थान कांग्रेस की विधानसभा सूचियों में कई कद्दावर नेताओं का नाम गायब हैं. सुमेरपुर से कांग्रेस की टिकट की उम्मीद लगाए बैठीं पूर्व मंत्री बीना काक का टिकट भी पार्टी ने काट दिया. उनकी जगह रंजू रामावत पर भरोसा जताया गया है. बीना अपनी पार्टी के इस फैसले से बेहद नाराज नजर आईं.

सुमेरपुर विधानसभा से चार बार विधायक रह चुकीं बीना काक ने कहा, ”इंदिरा और राजीव गांधी के समय से ही मुझे सम्मान मिलता रहा है. मजबूत आधार के बावजूद टिकट कटने से मुझे और समर्थकों दोनों को निराशा हुई हैं. पार्टी ने 37 साल की तपस्या को दरकिनार किया है. अब कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद ही निर्णय लेंगे.”

बता दें कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार में बीना काक 2008 से 2013 तक फॉरेस्ट, आर्ट एंड कल्चर और टूरिज्म मिनिस्टर रह चुकी हैं. उन्होंने ‘मैंने प्यार क्यूं किया’ और ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में एक्टर सलमान खान की मां का किरदार निभाया है.

काक का सलमान से रिश्ता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ” सलमान खान पर जब जोधपुर में काला हिरण मारने का मुकदमा दर्ज हुआ था तो बीना काक ने एक्टर को बचाने में काफी मदद की थी. उन्हीं दिनों से सलमान खान और बीना काक के घरेलू रिश्ते हो गए हैं. अब सलमान हर खास मौके पर ऑनस्क्रीन मां बीना को बुलाना नहीं भूलते.