Saturday , November 23 2024

BCCI को विराट की आक्रामकता पर ऐतराज नहीं, कहा- विनम्र रहने का कोई निर्देश नहीं दिया

मुंबई। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का आक्रमक स्वभाव किसी से भी छिपा नहीं है. विराट पर अगर कोई टिप्पणी या ताना भी कस दे तो विराट उसका जवाब जरूर देते हैं. अपनी इस आदत की वजह से विराट कई बार विवादों में भी फंस चुके हैं. हाल ही में एक फैन के कमेंट पर प्रतिक्रिया देकर विराट फंसे जिसके बाद एक खबर आई थी कि प्रशासकों की समिति (सीओए) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें ‘शांत’ रहने के निर्देश दिए हैं.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अब इस खबर का खंडन किया है.

बीसीसीआई ने इस बात का खंडन किया है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान विराट कोहली को विनम्र रहने के लिए सीओए ने उन्हें कोई मेमो भेजा था. बीसीसीआई ने रविवार को एक बयान में कहा कि मीडिया में शनिवार को जारी की गई खबर गलत है. बोर्ड ने कहा कि 17 नवंबर को मुंबई स्थित मीडिया ने एक रिपोर्ट जारी की जिसमें ‘विनम्र रहो: विराट कोहली को सीओए का मेमो’ शीर्षक दिया गया था. यह रिपोर्ट पूरी तरह से गलत है.

यह कहा गया था रिपोर्ट में
रिपोर्ट में कहा गया था कि भारतीय कप्तान कोहली को ‘विनम्र’ रहने के लिए एक संदेश भेजा गया था. मीडिया में ऐसी रिपोर्ट आने के बाद बीसीसीआई ने टीम प्रबंधन से विचार-विमर्श करने के बाद पाया कि यह रिपोर्ट आधारहीन है. गौरतलब है कि विराट कई बार पत्रकारों से भी उलझ चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले भी वहां वे एक पत्रकार से उलझ गए थे.

यह था ताजा मामला
विराट कोहली ने अपने 30वें जन्मदिन पर ‘विराट कोहली ऑफिसियल ऐप’ लॉन्च किया था. इस दौरान एक फैन ने उनसे बातचीत में भारतीय टीम के बजाय इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टीम को महत्व दिया था. फैन ने लिखा था, “वह (विराट) एक क्षमता से बढ़ाकर आंका गया बल्लेबाज (ओवर रेटेड बैट्समैन) हैं. मुझे उनकी बल्लेबाजी में कुछ भी खास नहीं दिखता. मैं इन भारतीयों की तुलना में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को देखना पसंद करता हूं.”

विराट कोहली ने इस संदेश को पढ़ते हुए कहा था कि वे आलोचनाओं से निजी तौर पर प्रभावित नहीं होते हैं. लेकिन भारत में रहते हुए यदि कोई भारतीय खिलाड़ियों को पसंद नहीं करता है तो उन्हें देश में नहीं रहना चाहिए. विराट ने मुद्दे को शांत करने का प्रयास करते हुए सफाई दी थी और कहा था कि सभी को अपने पसंद की आजादी है. बाद में ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने ‘भारत छोड़ो’ वाले विवादित बयान पर माफी मांगने से इंकार कर दिया. जब विराट से साफ शब्दों में प्रशंसकों को देश से बाहर चले जाने की सलाह देने वाले मामले पर माफी मांगने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने माफी तो नही मांगी, पर यह जरूर कहा कि उन्होंने इस बारे में पहले ही बयान दे दिया है.

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां टीम को 21 नवंबर को मेजबान टीम के साथ पहला टी-20 मैच खेलना है. भारतीय टीम टी-20 सीरीज के बाद वनडे और टेस्ट सीरीज भी खेलेगी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch