Saturday , November 23 2024

सुषमा स्वराज ने 2019 का चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान

नई दिल्ली। विदेश मंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज 2019 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। सुषमा स्वराज ने खुद इसकी घोषणा की है। सुषमा ने इंदौर में इसकी घोषणा की है। सुषमा स्वराज मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का प्रचार करने पहुंची थीं, जहां उन्होंने यह ऐलान किया। बता दें कि सुषमा एमपी के विदिशा से ही लोकसभा सांसद हैं।

अपनी शानदार भाषण शैली के लिए मशहूर सुषमा स्वराज बीजेपी की महिला ब्रिगेड के सबसे प्रमुख चेहरों में से एक रही हैं। सुषमा स्वराज ने इंदौर में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि हालांकि फैसला पार्टी को लेना है लेकिन उन्होंने अगला चुनाव नहीं लड़ने का मन बना लिया है।

ANI

@ANI

It is the party which decides, but I have made up my mind not to contest next elections: External Affairs Minister and Vidisha MP Sushma Swaraj

85 people are talking about this

पिछले दिनों सुषमा स्वराज के स्वास्थ्य के ठीक नहीं होने की खबरें भी सामने आई थीं। सुषमा स्वराज अपने मंत्रालय के कामों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रही हैं। ट्वीट पर लोगों की समस्याओं को सुनकर उन्हें तत्काल सहायता मुहैया कराने को लेकर सुषमा काफी प्रशंसा भी हासिल करती रही हैं।
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch