Friday , December 6 2024

उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘चुपके से आ रहा है आपातकाल, क्या हमें चुप रहना चाहिए?’

मुंबई। शिवसेना ने परोक्ष रूप से सत्तारूढ़ बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि चुपके से आपातकाल आ रहा है. शिवसेना महाराष्ट्र और केंद्र सरकार में बीजेपी की सहयोगी है, लेकिन दोनों दलों के बीच क्षेत्रीय और राष्ट्रीय मुद्दों पर लगातार तकरार होती रहती है.

एक सवाल पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि पत्रकारों को आलोचना करते वक्त कठोर शब्दों के इस्तेमाल से हिचकना नहीं चाहिए और अगर ऐसी आलोचना की मंशा साफ है तो यह कोई मुद्दा नहीं है. ठाकरे ने सवाल किया,‘हालांकि, आज चुपके से आपतकाल दस्तक दे रहा है. क्या हमें चुप रहना चाहिए?’

उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर साधा निशाना 
बीजेपी पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस मामला राष्ट्रपति चुनाव के दौरान फिर से खुला था और अब लोकसभा चुनाव के पहले राम मंदिर का मुद्दा उठाया जा रहा है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch