Monday , November 25 2024

INDvsAUS: 25 रन का शानदार ओवर, जो टीम इंडिया के काम ना आया

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ क्रिकेट सीरीज की शुरुआत जीत से की है. उसने बुधवार को खेले गए पहले टी20 मैच में भारत को 4 रन से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 17 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बनाए. डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत को 174 रन का संशोधित लक्ष्य मिला. भारतीय टीम इसके जवाब में निर्धारित 17 ओवर में सात विकेट पर 169 रन ही बना सकी. इस तरह वह चार रन से मैच हार गई.

भारत और ऑस्ट्रेलिया का यह मैच बार-बार करवट बदलता रहा. कभी लगता कि मैच में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है तो कभी भारत की स्थिति मजबूत नजर आने लगती. भारत ने 174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय 13 ओवर में चार विकेट पर 114 रन बना लिए थे. उसे जीत के लिए अगले चार ओवर में 60 रन चाहिए थे. उस वक्त ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक क्रीज पर थे. अब उसे जीत के लिए अगले चार ओवर में 60 रन चाहिए थे. ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक क्रीज पर थे. पंत पांच और कार्तिक तीन रन बनाकर खेल रहे थे. जाहिर है ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी था. लेकिन भारत के दो विकेटकीपर बल्लेबाजों ने 14वें ओवर में 25 रन ठोककर मैच की तस्वीर बदल दी. तेज गेेंदबाज एंड्रयू टाई ने इस ओवर में कुल आठ गेंदें फेंकी, जिनमें दो वाइड थीं. यह मैच का सबसे महंगा ओवर भी था.

एंड्रयू टाई के इस ओवर में 25 रन बने. जानें बॉल दर बॉल कैसे बनें रन
पहली गेंद:
 ऋषभ पंत ने लेंथ बॉल पर फाइन लेग में छक्का लगाया.
दूसरी गेंद: ऋषभ पंत ने लेंथ बॉल को लॉन ऑन और मिडविकेट बाउंड्री के बाहर भेजा.
तीसरी गेंद: वाइड बॉल.
तीसरी गेंद: ऋषभ पंत ने शॉट बॉल पर पुल शॉट खेला. एक रन बना.
चौथी गेंद: दिनेश कार्तिक ने स्वीपर कवर पर खेला. दो रन मिले.
पांचवीं गेंद: वाइड बॉल.
पांचवीं गेंद: दिनेश कार्तिक ने शॉट खेला. आउटसाइडएज बाउंड्री से बाहर. चौका.
छठी गेंद: दिनेश कार्तिक ने आगे निकलकर फुलटॉस बॉल को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया. छह रन.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch