भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच सिडनी में रविवार को होगा. मेलबर्न में बारिश की वजह से दूसरा टी20 रद्द होने के बाद अब यह मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो के जैसा हो गया है. इस मैच में हार से टीम इंडिया सीरीज में हार सकती है जिसे विराट कोहली बिलकुल नहीं चाह रहे हैं.
मेलबर्न टी20 के रद्द होने से टीम इंडिया का लगातार सात सीरीज जीतने का सिलसिला टूट गया है. अब कप्तान विराट कोहली की पुरजोर कोशिश सिडनी में जीतने की होगी. मेलबर्न में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की थी. वहीं टीम के बल्लेबाजों को काफी बेहतर खेल दिखाने की जरूरत है. विराट की मुश्किलें ऑस्ट्रेलिया टीम में मिचेल स्टार्क के आने से और बढ़ गई हैं जो टीम इंडिया के बल्लेबाजों को वापसी आसानी करने नहीं देंगे.
टीम इंडिया के लिए जीत टेस्ट सीरीज के लिए भी जरूरी
टीम इंडिया के पास शुक्रवार को मेलबर्न में सीरीज बराबर करने का शानदार मौका था लेकिन बारिश ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. बारिश के कारण जब खेल रोका गया तब ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में सात विकेट पर 132 रन बनाए थे. अब एससीजी में जीत से टीम इंडिया सीरीज बराबर करने ही उतर सकती है लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि इससे उसे छह दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज की असली परीक्षा से पहले सकारात्मक बने रहने में मदद मिलेगी.
लगातार नौ सीरीज से अजेय है भारत
भारत का टी20 में शानदार अभियान जुलाई 2017 के बाद से चला आ रहा है. इसके बाद से उसने जो 27 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले उनमें से 20 में उसे जीत मिली. यही नहीं अगस्त 2017 से भारत लगातार नौ टी20 सीरीज में अजेय रहा है. इनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर 2017 में दो मैचों की ड्रा सीरीज भी शामिल है. पिछली बार टीम इंडिया को वेस्टइंडीज से किसी सीरीज में हार मिली थी. वेस्टइंडीज के किंग्सटन में जुलाई 2017 में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 9 विकेट से हराया था. इसके बाद भारत ने लगातार सात सीरीज जीती है. इनमें श्रीलंका में त्रिकोणीय सीरीज (तीसरी टीम बांग्लादेश) और इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर 2-1 से जीत खास हैं.
भारत ने पिछली बार 2016 में ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था लेकिन बारिश ने यहां लगातार दूसरी बार टी20 सीरीज जीतने की उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब वह रविवार को जीत दर्ज करके इस प्रारूप में अपना अजेय अभियान बरकरार रखने की कोशिश करेगा.
इसके लिए भारत को मेलबर्न वाली फॉर्म बरकरार रखनी होगी. भारतीय गेंदबाज ब्रिस्बेन में पहले मैच में प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे लेकिन इसमें बदलाव नहीं किया गया और इन गेंदबाजों ने मेलबर्न में बेहतर खेल दिखाया. तेज गेंदबाज और स्पिनर दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में सफल रहे. 1
गेंदबाजी में बदलाव होगा मुश्किल
अगर परिस्थितियां स्पिनरों के अनुकूल रहती है भारत चहल को अंतिम एकादश में रखने पर विचार कर सकता है. इसके लिये खलील अहमद को बाहर बैठना होगा जो अभी तक महंगे साबित हुए है. अहमद को बाहर करना भी आसान नहीं होगा क्योंकि कोहली भी कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा की रणनीति पर चल रहे हैं, अहमद को भुवनेश्वर कुमार के साथ नई गेंद सौंपना और जसप्रीत बुमराह को पहले बदलाव के रूप में लाना. अगर खलील नहीं खेलते हैं तो भुवी और बुमराह को नई गेंद संभालनी होगी.
मेलबर्न में भले ही बारिश थमने का नहीं ले रही थी लेकिन जब सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिये तैयार थे तब कोहली भी पैड पहने हुए थे. इससे संकेत मिलते हैं कि केएल राहुल की लगातार असफलता को देखते हुए कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतर सकते हैं.
स्टार्क की वापसी से ऑस्ट्रेलिया में उत्साह
ऑस्ट्रेलियाई टीम की भी अपनी चिंता है. उसका शीर्ष क्रम नहीं चल रहा है और तेज गेंदबाज बिली स्टेनलेक के चोटिल होने से उसकी समस्या बढ़ गयी थी. ऑस्ट्रेलिया ने उनकी जगह मिशेल स्टार्क को टीम में लिया है जिन्होंने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2016 में खेला था. दूसरे मैच में नाथन कूल्टर नाइल उनकी जगह खेले थे.
रविवार को मौसम अच्छा रहने की संभावना है और अगर परिस्थितियां बहुत शुष्क नहीं रही तो आरोन फिंच अपनी अंतिम एकादश में शायद बदलाव नहीं करेंगे. उनकी टीम अब भारत के खिलाफ सीरीज जीतने की स्थिति में है और इसके लिये वह किसी तरह की कसर नहीं छोड़ेंगे.
टीमें इस प्रकार हैं :
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, खलील अहमद, वाशिंगटन सुंदर में से.
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, जेसन बेहरेनडोर्फ, एलेक्स कैरी, नाथन कुल्टर-नाइल, क्रिस लिन, बेन मैकडरमट, ग्लेन मैक्सवेल, डी आर्सी शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोयनिस, एंड्रयू टाई, एडम जम्पा.