अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी-20 विश्व कप का नाम बदल दिया है. इसे पहले ‘वर्ल्ड टी-20’ के नाम से जाना जाता था जिसे आईसीसी ने बदल कर ‘टी-20 वर्ल्ड कप’ कर दिया है. आईसीसी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी देते हुए दावा किया कि इससे टूर्नामेंट का दर्जा एकदिवसीय और टेस्ट प्रारूप की तरह होगा. आईसीसी के इस कदम का विराट कोहली सहित कई क्रिकेटर्स ने स्वागत किया है, वहीं इंग्लैंड के माइकल वान ने इस पर चुटकी भी ले डाली.
आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 के अगले सत्र को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 और आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप 2020 के नाम से जाना जाएगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस टूर्नामेंट का नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर में टी20 विश्व कप के महत्व को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश है कि तीनों प्रारूपों में समानता बनी रहे.’’
आईसीसी की इस पहल का टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सहित कई क्रिकेटर्स ने स्वागत किया है लेकिन इंग्लैंड के दिग्गज माइकल वान ने इस पर मजाकिया अंदाज में कमेंट किया है. वान ने अपने ट्वीट में कहा है, “मैंने अब तक इस साल की बेस्ट न्यूज यही सुनी है. इसका मुझ पर यह इतना ज्यादा प्रभाव डाल रही है…कितना बड़ा बदलाव है यह”
वास्तव में ये बदलाव भी दिखेंगे इसके साथ
आईसीसी बोर्ड ने पहले ही सदस्य देशों के बीच होने वाले टी20 मैचों को अंतरराष्ट्रीय मैच की मान्यता दे दी है. उन्होंने सभी 104 सदस्य देशों के लिए क्षेत्रीय क्वालीफिकेशन को लागू किया है. आईसीसी के कैलेंडर में 50 ओवर के टूर्नामेंट को विश्व कप कहा जाता है और अगले साल से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरूआत हो रही है. नाम बदलने के कारण आईसीसी की 2019 में लांच होने वाली वैश्विक नीति है जिसमें खेल के सबसे छोटे प्रारूप का इस्तेमाल न सिर्फ खेल को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा बल्कि इसके स्तर को और मजबूत करना है.
विराट सहित हरमनप्रीत और डु प्लेसिस ने
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ भारतीय पुरूष और महिला टीमों के कप्तान विराट कोहली और हरमनप्रीत कौर ने इस पहल का स्वागत किया. आईसीसी के इस फैसले का भारतीय कप्तान विराट कोहली ने समर्थन किया है. कोहली ने कहा, “मैं ऑस्ट्रेलिया में होने वाले अगले टी-20 विश्व कप का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं. टी-20 क्रिकेट का यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट अब सही तौर पर विश्व कप की शक्ल लेगा. भारत ने वर्ल्ड टी-20 का 2007 में आयोजित किया गया पहला संस्करण जीता था और अगर भारत ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को जीतता है तो यह शानदार होगा.”
यह कहा हरमनप्रीत और डु प्लेसिस ने
वहीं भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, “यह बेहद रोचक टूर्नामेंट है. इस टूर्नामेंट ने बीते बर्षो में विश्व की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट को एक साथ लाया है. इसलिए मुझे लगता है कि नाम में बदलाव स्वाभाविक है.” उन्होंने कहा, ‘‘मैं आश्वस्त हूं कि आने वाले वर्षों में इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता में इजाफा होगा.’’ वहीं डु प्लेसिस ने कहा, ‘‘हर खिलाड़ी सपना विश्व कप में खेलने का होता है और इस पहल से ज्यादा खिलाड़ियों को ऐसा मौका मिलेगा.’’