ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने प्रैक्टिस मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी की है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ भारत ने प्रैक्टिस मैच की पहली पारी में 358 रन बनाए.
भारतीय टीम के इस स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 24 रन बना लिए हैं. इससे पहले बारिश की वजह से पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया था.
भारतीय टीम की ओर से पांच बल्लेबाजों ने अर्द्धशतकीय पारी खेली. भारत के लिए ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (66) कप्तान विराट कोहली (64), चेतेश्वर पुजारा (54), अंजिक्य रहाणे (56) और हनुमा विहारी (53) ने अर्द्धशतकीय पारी खेली.
भारत के लिए सबसे अधिक युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 66 रनों की पारी खेली. पृथ्वी ने अपनी इस पारी में 69 गेंदों का सामना करते हुए कुल 11 चौके भी जड़े.
इस मैच में पृथ्वी ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की धुनाई की ठीक उसी तरह से वहां मौजूद फैंस भी इस यंग स्टार के साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब हो रहे थे. दरअसल बीसीसीआई के द्वारा जारी एक वीडियो में पृथ्वी शॉ जब मैदान से ड्रेसिंग रूम की तरफ जा थे उस समय फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लाइन में लग गए.
Young @PrithviShaw already managing to grab eyeballs here in Australia. Fans throng at The SCG for a selfie and autograph from the rising Star of #TeamIndia 🌟😎👌🏻🤙🏻 pic.twitter.com/EvYwGgEMTU
— BCCI (@BCCI) November 29, 2018