Saturday , December 14 2024

डॉलर के मुकाबले रुपये ने लगाई छ्लांग, 3 माह बाद 70 रुपये से नीचे आया

नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार मजबूत हो रहा है. ताजा विदेशी पूंजी निवेश और कच्चे तेल के गिरते दाम से गुरुवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर की तुलना में 77 पैसे की छलांग लगाता हुआ तीन माह के उच्च स्तर 69.85 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. भारत जैसे बड़े ईंधन आयातक देश को उस वक्त राहत मिली जब वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का दाम 60 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया. बाजार सूत्रों ने कहा कि शेयर बाजार में तेजी का रुख जारी रहने, विदेशों में कुछ प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने से घरेलू मुद्रा में लगातार तीसरे दिन तेजी आई है.

सुबह 57 पैसे की मजबूती के साथ खुला था रुपया
निर्यातकों और बैंकों की बिकवाली से शुरुआती कारोबार में रुपया 57 डॉलर के मुकाबले पैसे की मजबूती के साथ 70.05 पर खुला था. अमेरिकी फेडरल रिजर्व जेराम पॉवेल का नीतिगत ब्याज दरों को अपरिवर्तित बनाए रखने की संभावना वाले बयान से इसको समर्थन मिला. यह बढ़त दिनभर जारी रही. कारोबार के अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 77 पैसे के उछाल के साथ 69.85 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इससे पहले, बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की मजबूती के साथ 70.62 पर बंद हुआ था.

तीन माह बाद आया 70 रुपये से नीचे आया
रुपये में पिछले 10 दिन से लगातार मजबूती आ रही है. तीन माह बाद यह 70 रुपये से नीचे आया है. इससे पहले, 24 अगस्त को रुपया 70 रुपये प्रति डॉलर से नीचे 69.91 रुपये पर बंद हुआ था. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने के कारण भी रुपये की तेजी को बल मिला है.

रुपये की मजबूती से झूमा बाजार
रुपये में मजबूती के बीच नवंबर के वायदा एवं विकल्प खंड में सौदों को पूरा करने के लिए की गई लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 450 अंक से अधिक की तेजी के साथ 36,170.41 अंक पर बंद हुआ. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के नरम रुख वाली टिप्पणी के बाद वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख से निवेशक धारणा मजबूत हुई. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 453.46 अंक यानी 1.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,170.41 अंक पर बंद हुआ.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch