नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राउरकेला से बीजेपी विधायक दिलीप राय ने शुक्रवार को पद से इस्तीफा दे दिया है. इसी के साथ ही उन्होंने बीजेपी को भी छोड़ दिया है. उन्होंने अपने इस्तीफा पत्र में अपने इस्तीफे का कारण भी बताया है. उन्होंने इसमें लिखा है ‘मैं कुबूलता हूं कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया. इसके लिए मैं नैतिक रूप से इसकी जिम्मेदारी लेता हूं.’ उन्होंने इसके आगे लिखा है ‘मैंने इसी के चलते पार्टी छोड़ने और इस्तीफा देने का निर्णय लिया है.’
शुक्रवार को दिलीप राय अपना इस्तीफा देने ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप अमट के पास पहुंचे और उन्हें अपना तीन पेजों का इस्तीफा पत्र सौंपा. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा ‘विधानसभा सदस्य दिलीप राय ने पद से इस्तीफा दिया है. मैंने उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से मंजूर कर लिया है.
विधानसभा अध्यक्ष अमट को इस्तीफा सौंपने के बाद दिलीप राय ने अपने इस्तीफे की जानकारी ट्विटर पर साझा की. उन्होंने अपने इस्तीफा पत्र में यह भी कहा है कि उन्होंने 2019 में होने वाले ओडिशा विधानसभा चुनावों में मैदान में ना उतरने का निर्णय लिया है.
बता दें कि दिलीप राय ने कुछ दिनों पहले ही बीजेपी छोड़ने और विधायक पद से इस्तीफा देने के संकेत दिए थे. राजनीतिक गलियारों में उनके भविष्य में बीजू जनता दल (बीजद) में भी जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं.