Tuesday , December 3 2024

INDvsAUS: चोट के बाद पृथ्वी शॉ हुए एडिलेड टेस्ट से बाहर, ट्रोल होने लगे राहुल-विजय

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी. बीसीसीआई ने कहा, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ सिडनी में जारी एक चार दिवसीय अभ्यास मैच में एक कैच पकड़ने के दौरान शॉ को टखने में चोट आई है.” राहुल और विजय के बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर केएल राहुल और मुरली विजय को ट्रोल किया जा रहा है.

बोर्ड ने कहा, “शुक्रवार सुबह पृथ्वी शॉ की चोट की रिपोर्ट जारी हुई हैं और ऐसे में वह एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह दिसम्बर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. इस चोट से ठीक होने के लिए वह रिहेबिलिटेशन में जाएंगे.”

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को मेजबान बल्लेबाजों ने खासा परेशान किया और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को लगी चोट ने भारत की चिंता बढ़ा दी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश ने 102 ओवर में छह विकेट पर 356 रन बनाए. इससे पहले भारतीय टीम 358 रन पर आउट हुई थी. इस बीच भारतीय टीम को करारा झटका लगा जब एड़ी की चोट के कारण शॉ छह दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से बाहर हो गए.

पृथ्वी शॉ के पहले टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर केएल राहुल और मुरली विजय को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, पिछले काफी वक्त से केएल राहुल और मुरली विजय का परफॉर्मेंस काफी खराब चल रहा है. हर मैच और सीरीज के बाद दोनों खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की जा रही है.

अब ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भी केएल राहुल फ्लाप रहे हैं. राहुल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच के तीसरे दिन तीन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, इस मैच में मुरली विजय का परफॉर्मेंस ठीक रहा. वहीं, इस मैच में  पृथ्वी शॉ ने 69 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली.

फैन्स ने लिखा कि केएल राहुल बहुत किस्मत वाले हैं.

केएल राहुल को यूजर्स उनके लगातार खराब परफॉर्मेंस को लेकर ट्रोल कर रहे हैं.

वहीं, एक यूजर का कहना है कि केएल राहुल और मुरली विजय की जगह मयंक अग्रवाल और शिखर धवन से ओपनिंग करवानी चाहिए.

एक यूजर ने लिखा- ओह नो… केएल राहुल को फिर मौका मिल गया.

यूजर्स सोशल मीडिया पर केएल राहुल का खूब मजाक उड़ा रहे हैं.

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह दिसम्बर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है और इसका पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch