Tuesday , December 3 2024

पाकिस्तानी दिग्गज ने बताया, जब हम विरोधी खिलाड़ी को नहीं रोक पाते थे, तो कहते थे- मारो

भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है. ये दोनों देश जब खेल के मैदान पर आमने-सामने होते हैं, तो रोमांच चरम पर होता है. इन दोनों देश का मैच देखने के लिए लोग काम-काज बंद कर देते हैं. सड़कें सूनी हो जाती हैं. अगर सबकुछ ठीक रहा, तो हॉकी वर्ल्ड कप में भी इन दोनों देशों की भिड़ंत देखने को मिल सकती है. हालांकि, ऐसा तभी होगा, जब ये दोनों टीमें अपने ग्रुप मुकाबले से आगे निकलकर नॉकआउट राउंड में जगह बनाएंगी. इस संभावित मैच से पहले पाकिस्तानी हॉकी के दिग्गज हसन सरदार ने मैदान के किस्सों को साझा किया.

भुवनेश्वर में चल रहे हॉकी विश्व कप में भारतीय टीम ग्रुप सी में है. वह अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हरा चुका है. पाकिस्तानी टीम को ग्रुप डी में रखा गया है. उसका पहला मुकाबला शनिवार (1 दिसंबर)  को जर्मनी से होगा. पाकिस्तान टीम के साथ आए हसन सरदार ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से कहा, ‘यह मैच आसान नहीं होगा. पाकिस्तान की टीम सबसे मुश्किल ग्रुप में है.’ उन्होंने कहा कि वे इससे पहले 1982 के विश्व कप के दौरान भारत आए थे. तब पाकिस्तान की टीम का दुनियाभर में दबदबा था. साथ ही, पाकिस्तानी टीम को हर देश में सम्मान मिलता था.

भारत के पिछले दौरे को याद करते हुए हसन सरदार ने बताया कि उन्हें पाकिस्तान या किसी और देश से ज्यादा सम्मान भारत में मिला. मैदान पर प्रतिद्वंद्विता के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हम मैदान के बाहर भले ही दोस्त हों, लेकिन नेशनल जर्सी पहनने के बाद चीजें बदल जाती थीं. अगर हम किसी खिलाड़ी को नहीं रोक पाते थे तो एकदूसरे से कहते थे कि मारो. हमारा एक उसूल था, या तो बंदा जाएगा या बॉल.’

हसन सरदार ने भारतीय फुलबैक सुरजीत सिंह और विनीत कुमार से झगड़ों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘मुझे सुरजीत का खेल बहुत पसंद था. मैं उन्हें भाई जैसा मानता था. वे अक्सर मुझे पछाड़ देते थे, तब मैं दूसरा तरीका अपनाता था. मैच के बाद मैं उनसे माफी मांग लेता था.’ पाकिस्तानी दिगगज ने ऐसा ही एक किस्सा विनीत के बारे में सुनाया. उन्होंने कहा, ‘एक मैच में मेरे और विनीत के बीच कड़ा संघर्ष चल रहा था. खेल का यह संघर्ष जल्दी ही लड़ाई में तब्दील हो गया. अंपायर बीच-बचाव करने आया तो मैं चोट का नाटक कर जमीन पर लेट गया. इसके बाद एमएम सोमैया ने हमारा झगड़ा खत्म कराया.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch