जोधपुर की अदालत ने ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. अदालत ने यह आदेश राजकुमार शर्मा की याचिका पर दिया है.
राजकुमार शर्मा के वकील हस्तीमल सारस्वत ने बताया, ब्राह्म्ण समाज की धार्मिक भवनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर अदालत में एक शिकायत दायर की गई थी जिस पर कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.
जौक डोर्सी की तस्वीर पर हो गया था विवाद
ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जैक डोरसी की तस्वीर पिछले दिनों सोशल मीडिया पर खासी विवादों में रही थी. डोरसी इस तस्वीर में वह कुछ महिलाओं के साथ खड़े थे और उनके हाथ में एक पोस्टर था जिस पर कथित तौर पर लिखा था ‘स्मैश ब्राह्मिकल पैट्रिआर्की’ यानी ब्राह्मणवादी पितृसत्ता वर्चस्व को तोड़ो.
इस तस्वीर के सामने आने के बाद कई लोगों ने अपनी नाराजगी जताई थी. सोशल मीडिया के कुछ यूजर्ज ने डोर्सी पर ब्राह्मणों के खिलाफ घृणा फैलाने और नफरत को संस्थागत स्वरूप देने का आरोप लगाया था.