Tuesday , December 3 2024

प्रियंका चोपड़ा की मां का खुलासा, कहा- इस वजह से नहीं छपा था शादी का कार्ड

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनास ने रविवार को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में भारतीय रीति-रिवाज से शादी की. बता दें इससे पहले प्रियंका और निक जोनास की क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शनिवार को जोधपुर के उम्मेद भवन में ही शादी हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने बताया है कि शादी का कार्ड नहीं प्रिंट किया गया था, क्योंकि इसकी जरूरत महसूस नहीं हुई थी. इसलिए प्रियंका की शादी के कार्ड किसी को भी नहीं दिए गए. उन्होंने बताया कि शादी में कुछ चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया था.

प्रियंका की मां का यह बयान मीडिया में तब आया, जब शादी के कार्ड का इंतजार कर रहे बरेली के लोगों को निराशा हाथ लगी, मगर उन्होंने शहर स्थित प्रियंका के पुराने घर को झिलमिल रोशनी से सजाकर और मिठाइयां बांटकर शादी की खुशियां मनायीं और अपनेपन का इजहार किया. बरेली रेलवे स्टेशन के पास स्थित प्रियंका के पुराने घर की देखभाल करने वाले पंडित परमेश्वर राय पांडे ने बताया कि ‘बिटिया‘ की शादी का न्यौता नहीं मिलने के बावजूद शहर के लोगों ने शनिवार रात प्रियंका की शादी पर उनके सूने घर को आबाद कर दिया. उन्होंने बताया कि लोगों ने घर पर रोशनी की झालरें लगायीं, आतिशबाजी की और डीजे की धुन पर थिरके . अब तक ना जाने कितने क्विंटल मिठाई भी बांटी जा चुकी है. शहर में तमाम जगह प्रियंका-निक के पोस्टर भी लगाए गए हैं.

प्रियंका और निक की शादी में शामिल होने के लिए फैमिली और फ्रेंड्स के अलावा सेलिब्रेटीज और कुल 80 मेहमान शामिल पहुंचे थे. अंबानी फैमिली से शुक्रवार को प्रियंका की संगीत सेरेमनी में मुकेश अंबानी पत्नी नीता, बेटी ईशा और छोटे बहू-बेटे के साथ पहुंचे थे. शनिवार को प्रियंका-निक की शादी के मौके पर आकाश अंबानी होने वाली पत्नी श्लोका मेहता और होने वाले दामाद आनंद पीरामल के साथ पहुंचे थे. रिपोर्ट्स के अनुसार जोधपुर में शादी करने के बाद ये कपल मुंबई और दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन भी करेगा. दिल्ली की पार्टी में पीएम नरेंद्र मोदी के आने की संभावनाएं हैं, तो वहीं मुंबई के रिसेप्शन में बॉलीवुड सितारों का जमावाड़ा लगेगा.

हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए में प्रकाशित एक खबर के अनुसार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी के लिए मंडप को खास तरीके से सजाया गया था. इसके साथ ही मंडप की ऊंचाई करीब 40 फीट थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पैलेस के प्लाजा एरिया में मंडप बनाया गया था, जहां बेंगलुरू से आए पंडित चंद्रशेखर शर्मा की अगुआई में 11 पंडितों ने शादी के मंत्र पढ़े.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch