Friday , December 6 2024

फेस्टिव सीजन में Bajaj ने गाड़े झंडे, बुलेट को भारी नुकसान

फेस्टिव सीजन में कारों की बिक्री में बढ़ोतरी होने के साथ ही टू-व्हीलर की बिक्री में भी इजाफा दर्ज किया गया है. लेकिन इस बीच कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जिनकी बिक्री इस दौरान कम हुई है. बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की नवंबर महीने की बिक्री पिछले साल के समान महीने की तुलना में 25 प्रतिशत बढ़कर 4,06,930 यूनिट पर पहुंच गई. एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी की बिक्री 3,26,818 यूनिट थी. कंपनी की तरफ से एक बयान में कहा गया कि उसकी घरेलू बाजार की बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 2,34,818 यूनिट रही, जो एक साल पहले समान महीने में 1,79,835 इकाई थी.

एक्सपोर्ट में भी इजाफा
नवंबर के दौरान बजाज की मोटरसाइकिल बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 3,46,544 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 2,63,970 यूनिट रही थी. हालांकि, समीक्षाधीन महीने में कंपनी की वाणिज्यिक वाहन बिक्री 3 प्रतिशत घटकर 60,386 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 62,488 यूनिट थी. कंपनी का एक्सपोर्ट 17 प्रतिशत बढ़कर 1,72,112 यूनिट पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 1,46,623 इकाई था.

रॉयल एनफील्ड को नुकसान
दूसरी तरफ रॉयल एनफील्ड की नवंबर में बिक्री 6 प्रतिशत घटकर 65,744 यूनिट रह गई है. पिछले साल नवंबर में यह आंकड़ा 70,126 मोटरसाइकिलों का था. आयशर मोटर्स की दोपहिया वाहन इकाई रॉयल एनफील्ड ने एक बयान में कहा कि समीक्षावधि में उसकी घरेलू बिक्री 65,026 यूनिट रही जबकि नवंबर 2017 में यह आंकड़ा 67,776 वाहन था. इस दौरान कंपनी का निर्यात 69 प्रतिशत घटकर 718 इकाई रहा जबकि पिछले साल कंपनी ने इस माह में 2,350 वाहन बेचे थे.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch