Saturday , December 14 2024

दिनेश कार्तिक खेलते रहेंगे रणजी, रायडू की तरह नहीं लेंगे लाल गेंद क्रिकेट से संन्यास

 टीम इंडिया के विकेटकीपर दिेनेश कार्तिक ने स्पष्ट किया है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि वह तमिलनाडु के लिए रणजी खिताब जीतने के अपने सपने को साकार करने की दिशा में काम करते रहेंगे. भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी.

यह पूछने पर कि क्या वह भी इस बारे में सोच रहे हैं, कार्तिक ने कहा, ‘‘नहीं, मैंने इस बारे में नहीं सोचा क्योंकि मैं तमिलनाडु की ओर से खेलने का लुत्फ उठाता हूं. मुझे लगता है कि इस खेल का एक मजा अपने राज्य के लिए खेलना भी है.’’ तमिलनाडु और केरल के बीच गुरुवार से शुरू होने वाले रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी मैच से पहले कार्तिक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिस पल मुझे लगेगा कि लोग मुझे तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए बोझ के रूप में देख रहे हैं तो मैं पीछे हट जाऊंगा.’’

तमिल नाडु के लिए खेलते रहना चाहता हूं
उन्होंने कहा, ‘‘मैं तमिलनाडु के लिए जितना संभव हो उतने समय तक खेलना चाहता हूं क्योंकि मैं रणजी ट्राफी खिताब जीतना चाहता हूं. अब तक इसे नहीं जीत पाया इसलिए तमिलनाडु के लिए जितने वर्ष खेलूंगा इसे जीतने का प्रयास करता रहूंगा.’’

निदहास ट्रॉफी में छाए थे दिनेश
इस विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए 2018 काफी अच्छा रहा जिसमें उन्होंने श्रीलंका में निदहास ट्राफी के फाइनल में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. हाल में ऑस्ट्रेलिया में भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे कार्तिक ने कहा, ‘‘यह बेहतरीन वर्ष रहा. मैं जहां हूं वहां पर होने की खुशी है. अगामी वर्ष को लेकर उत्सुक हूं. असल में यह रोचक समय है.’’

अभी वनडे वर्ल्ड कप के बारे में नहीं सोच रहे कार्तिक
कार्तिक ने हालांकि कहा कि वह अभी 50 ओवर के विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी आगे के बारे में नहीं सोच रहा. क्योंकि जैसे ही मैं विश्व कप के बारे में सोचना शुरू करूंगा तो मेरे ऊपर और दबाव बन जाएगा.’’ कार्तिक ने कहा, ‘‘बेशक अभी ऑस्ट्रेलिया सीरीज, न्यूजीलैंड सीरीज है… काफी क्रिकेट होने वाला है, मुझे इस पर ध्यान देने की जरूरत है… मैं वहां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं.’’

हर मैच में बढ़िया प्रदर्शन करना चाहते हैं
कार्तिक से जब यह पूछा गया कि क्या उनका ध्यान राष्ट्रीय टी20 टीम में अपनी जगह पक्की करने पर है तो उन्होंने कहा कि वह प्रत्येक मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं.उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए प्रत्येक मैच अच्छा प्रदर्शन करने का मौका है, पिछले कुछ वर्षों से मैं इसी तरह खेल रहा हूं. अब रणजी ट्राफी है. मुझे अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है.’’ तमिलनाडु की टीम चार मैचों में सिर्फ पांच अंक जुटा सकी है और कार्तिक ने कहा कि टीम को नाकआउट में जगह बनाने के लिए विशेष क्रिकेट खेलना होगा.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch