Saturday , December 14 2024

ईशा अंबानी की संगीत सेरेमनी के लिए उदयपुर पहुंचीं सिंगर बियॉन्से, सामने आईं Photos

बॉलीवुड से लेकर अमेरिका की राजनेता हिलेरी क्‍लिंटन तक सभी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की प्री-वेडिंग के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं. इसी बीच ईशा-आनंद की संगीत सेरेमनी के लिए हॉलीवुड की मशहूर सिंगर बियॉन्से भी उदयपुर पहुंच चुकी हैं. बता दें कि बीच में खबर आई थी कि बियॉन्से इस जश्‍न में आ नहीं पाएंगी लेकिन हॉलीवुड सिंगर साल की सबसे शानदार शादी का हिस्‍सा बनने पहुंच चुकी हैं.

आ रही खबरों की मानें तो बियॉन्से संगीत की शाम को लाइव परफॉर्मेंस देंगी. गॉर्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, संगीत सेरेमनी के लिए बियॉन्से लगभग 15 करोड़ रुपये ले रही हैं. प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए दोनों फैमिलीज फिलहाल उदयपुर में हैं जहां बॉलीवुड का हर सितारा अपनी हाजिरी लगवाने पहुंच चुका है.

isha ambani and anand piramal

बता दें कि ईशा और आनंद भारत के मशहूर बिजनेस फैमिली से ताल्‍लुक रखते हैं. दोनों 12 दिसंबर को भारतीय परंपरा के मुताबिक अंबानी परिवार के मुंबई आवास पर विवाह के बंधन में बंधेंगे. लेकिन उससे पहले कड़ी सुरक्षा के बीच झीलों के शहर में कुछ समारोह आयोजित किए गए हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch