Friday , November 22 2024

Amazon इंडिया पर चल रहा है Apple फेस्ट, इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बंपर छूट

एमेजन इंडिया अपने वेबसाइट पर एपल फेस्ट का आयोजन कर रहा है. नाम के अनुसार यूजर्स को इस दौरान एपल के प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा. इन प्रोडक्ट्स में आईफोन, मैकबुक, आईपैड, एपल वॉच और दूसरी चीजों को शामिल किया गया है. इस सेल की शुरूआत 8 दिसंबर से हो चुकी है और ये 14 दिसंबर तक चलेगी. तो चलिए नजर डालते हैं कुछ प्रोडक्ट्स पर जिनपर है बेहतरीन डिस्काउंट.

आईफोन X पर आपको 16,901 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है. फोन के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये है. वहीं 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है. ये कीमत 18,931 रुपये के डिस्काउंट के बाद है. वहीं इस दौरान यूजर्स को दोनों फोन पर 16,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है अगर वो हैंडसेट को एक्सचेंज करवाना चाहते हैं.

आईफोन 8 के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत में 12,941 रुपये की कटौती हुई है जिसे आप 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं. जबकि 256 जीबी वेरिएंट पर 12,501 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा जहां फोन की कीमत 68,999 रुपये है. आईफोन 8 प्लस की अगर बात करें तो 64 जीबी वेरिएंट पर यूजर्स को 12,561 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा जिसका मतलब हुआ कि आप फोन को 64,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. 256 जीबी मॉडल की कीमत 79,999 रुपये है ये कीमत 11,111 रुपये के डिस्काउंट के बाद है.

ब्लैक और पीले रंग के कलर वेरिएंट वाले आईफोन XR को आप 1,701 रुपये और 2051 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. तो वहीं 64 जीबी वेरिएंट को 75,199 रुपये और 74,849 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. साल 2017 मैकबुक एयर मॉडल 8GB LPDDR3 RAM और 128GB SSD को आप 59,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. फोन पर 17,210 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं साल 2018 के मैकबुक एयर पर 9000 रुपये का डिस्काउंट और 256 जीबी मॉडल पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

एपल आईपैड के वाईफाई मॉडल के 32 जीबी वेरिएंट को आप 23,999 रुपये और 128 जीबी मॉडल को 35,695 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. जबकि वाईफाई+ 4जी LTE मॉडल को 37,056 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है. वहीं 128 जीबी मॉडल की कीमत 44,448 रुपये है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch