Saturday , October 5 2024

स्पेशल रिकॉर्ड के साथ रिटायर हुए गौतम गंभीर, इस मामले में सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे

 दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस सप्ताह की शुरुआत में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. उन्होंने अपना अंतिम मैच रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेला. इस तरह 15 साल के उनके क्रिकेट करियर का अंत हुआ. अंतिम मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाकार अपने करियर का शानदार अंत किया. गौतम गंभीरने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में और टी-20 में मिलाकर 31362 रन बनाए हैं.

दिल्ली के इस बल्लेबाज ने 22484 रन घरेलू जमीन पर बनाए. इस मामले में उन्होंने राहुल द्रविड़ (21237) को भी पीछे छोड़ दिया. वह केवल सचिन तेंदुलकर (24452) से पीछे रहे. गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट में भी अहम भूमिका निभाई. वह दो बार वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे.

पहली बार 2007 में वर्ल्ड टी-20 कप और दूसरी बार आईसीसी 2011 वर्ल्ड कप के दौरान. वह आईपीएल में भी सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में भी शामिल रहे हैं. उन्होंने शाहरुख खान के सह स्वामित्व वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को दो आईपीएल खिताब अपनी कप्तानी में जितवाए.

रणजी ट्रॉफी : गंभीर का विदाई शतक, दिल्ली और आंध्र मैच ड्रॉ
सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (112) के विदाई शतक के बीच दिल्ली और आंध्र प्रदेश का रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी मैच रविवार (9 दिसंबर) को ड्रॉ समाप्त हो गया. आंध्र प्रदेश ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर अपनी पहली पारी में 390 रन का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेजबान दिल्ली ने पहली पारी में 433 रन का स्कोर बनाया और उसे इस तरह पहली पारी के आधार पर 23 रन की बढ़त हासिल हुई. आंध्र की टीम अपनी दूसरी पारी में 130 रन पर ही ऑलआउट हो गई और इस तरह दिल्ली को मैच जीतने के लिए चौथे दिन 88 रनों का लक्ष्य मिला.

दिल्ली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच ओवर में दो विकेट पर 41 रन बना लिए थे और उसे मैच जीतने के लिए केवल 47 रन और बनाने थे कि तभी खराब रोशनी के कारण खेल को रोक देना पड़ा. इसके बाद फिर खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका और मैच ड्रॉ समाप्त हो गया. मैच के ड्रॉ होने से दिल्ली को तीन अंक मिले जबकि आंध्र के हिस्से में एक अंक ही आया. दिल्ली को चार मैचों में तीसरा ड्रॉ खेलना पड़ा है और उसके अब सात अंक हो गए और वह ग्रुप-बी में आठवें नंबर पर है.

वहीं, आंध्र भी इतने ही मैचों में इतने ही ड्रॉ के साथ पांच अंक लेकर ग्रुप-बी में सबसे नीचे नौवें नंबर पर है.

गंभीर ने जड़ा फर्स्ट क्लास का 43वां शतक
अपने क्रिकेट करियर का आखिरी मैच खेलने वाले गंभीर ने प्रथम श्रेणी में अपना 43वां शतक पूरा किया जो उनके करियर का आखिरी शतक भी है. उन्होंने 185 गेंदों की शतकीय पारी में 10 चौके लगाए. अब उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है. गंभीर जब मैच के तीसरे दिन आउट होकर बाहर जा रहे थे तो उनकी टीम ने उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया. विपक्षी टीम ने भी उन्हें बधाई दी थी.

Gautam Gambhir

गंभीर के विदाई मैच में चमके डेब्यू करने वाले शिवांक वशिष्ठ
डेब्यू कर रहे ऑफ स्पिनर शिवांक वशिष्ठ ने पांच विकेट चटकाए, जिससे दिल्ली ने आंध्र के खिलाफ ड्रॉ समाप्त हुए रणजी ट्रॉफी ग्रुप मैच में तीन अंक हासिल किए. दिल्ली ने दिन की शुरुआत सात विकेट पर 409 रन से की और आंध्र के पहली पारी के 390 रन के जवाब में 433 रन बनाए और पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की. गंभीर ने अपने विदाई मैच में 112 रन की शानदार पारी खेली. दिल्ली ने आंध्र प्रदेश को दूसरी पारी में 59 ओवर में 130 रन पर समेटा जिसके बाद गंभीर दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे.

दिल्ली की ओर से शिवांक वशिष्ठ ने 20 ओवर में 49 रन देकर पांच विकेट चटकाए. बाएं हाथ के स्पिनर विकास मिश्रा ने तीन विकेट हासिल किए. दिल्ली को 88 रन का लक्ष्य मिला और उसने पांच ओवर में दो विकेट पर 41 रन बनाए. अनुज रावत दिन की अंतिम गेंद पर आउट हुए.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch