Saturday , October 5 2024

पिछले 10 माह में भारत से पाकिस्तान को निर्यात की गई चाय में 22% की बढ़ोतरी

कोलकाता। चाय बोर्ड ने सोमवार को कहा कि वर्ष 2018 के पहले 10 महीनों में भारत से पाकिस्तान को चाय का निर्यात एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 22 प्रतिशत बढ़कर एक करोड़ 30.7 लाख किग्रा रहा. वर्ष 2017 की इसी अवधि में यह आंकड़ा एक करोड़ 6.5 लाख किग्रा था. बोर्ड द्वारा जारी किए गए अस्थायी अनुमानों के अनुसार, इस बार जनवरी से अक्टूबर के बीच प्रमुख बाजारों में भारतीय चाय का निर्यात 20 करोड़ 3.8 लाख किलोग्राम रहा, जो एक साल पहले 19 करोड़ 88.6 लाख किग्रा था.

रुसी राष्ट्रकुल के देशों को हुआ निर्यात घटा
समीक्षाधीन अवधि में सर्वाधिक आयात ईरान ने किया. वहां के बाजार में भारत से कुल दो करोड़ 30.4 लाख किलोग्राम चाय भेजी गई. पिछले साल इसी दौरान वहां के लिए निर्यात दो करोड़ 21.3 लाख किग्रा था. हालांकि, इस अवधि में रुसी राष्ट्रकुल के देशों को हुआ निर्यात 2017 के पांच करोड़ 27.2 लाख किग्रा के मुकाबले घटकर पांच करोड़ 10.7 लाख किलोग्राम रह गया. चाय बोर्ड की विज्ञप्ति के अनुसार, मूल्य के लिहाज से भारत ने वर्ष 2017 की पहले 10 महीनों के 3,911.05 करोड़ रुपये के मुकाबले वर्ष 2018 की समान अवधि के दौरान 4,061.81 करोड़ रुपये के चाय का निर्यात किया.

चाय का औसत निर्यात मूल्य 2.99 अमेरिकी डॉलर
जनवरी से अक्टूबर के दौरान प्रति किलो चाय का औसत निर्यात मूल्य मूल्य 2.99 अमेरिकी डॉलर था, जो एक साल पहले 3.03 अमेरिकी डॉलर था.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch